पंजाब : सीवरेज समस्या से इलाकानिवासी परेशान, देखें वीडियो

पंजाब : सीवरेज समस्या से इलाकानिवासी परेशान, देखें वीडियो

नंगल : रेलवे रोड में धीमी रफतार से चल रहे सीवेरज के निर्माण कार्य के कारण रेलवे रोड़ निवासी तो नरकीय जीवन जीने को मजबूर हो रहे है। वहीं रेलवे रोड़ की समस्त सड़कों की खुदाई होने के कारण राहगीर में परेशानी का सामना कर रहे है। करोड़ों रूपए की लगात से चल रहे इस निर्माण कार्य के कारण रेलवे रोड की हर गली की खुदाई की जा चुकी और लोगों को अपने घरों तक पैदल पंहुचना भी मुशकिल हो चुका है। बीते वर्ष जब सीवरेज डालने का कार्य शुरू किया हुआ था तब बरसात शुरू होने से पहले इस निर्माण कार्य को पूरा कर देने के दावा किया था। लेकिन बरसात का मौसम खत्म होने के उपरांत बरसात का दूसरा मौसम भी आने वाला है। लेकिन अभी भी निर्माण कार्य धीमी होने के कारण लोग परेशान है। उधर वार्ड के पूर्व पार्षद राकेश शर्मा ने कहा कि शहर का सबसे खूबसूरत वार्ड यही हुआ करता था।

लेकिन आज सबसे नरकीय हालात बने हुए है और हद तो यह है कि कोई अधिकारी चल रहे निर्माण कार्य का जायजा भी नही लेने आते। ठेकेदार कभी कोई तो कभी कोई गली की खुदाई कर आगे बढ़ जाते है। जबकि चाहिए तो यह है कि जब एक गली की खुदाई की गई। उसका काम पूरा कर, दूसरी गली की खुदाई की जाए, लेकिन ऐसा नही हो रहा। जब इस बारे में जानकारी लेने हेतु नंगल नगर कौंसिल के चेयरमैन संजय साहनी से सम्पर्क किया तो उन्होंने कहा कि जब रेलवे रोड में सीवरेज का कार्य शुरू हुआ था। उसी समय रेलवे रोड निवासियों को बता दिया गया था कि इस काम को पूरा होने में 7 से 8 महीने लग सकते है। जब तक सीवरेज का कार्य पूरा नही होता जब तक सड़कों का निर्माण शुरू नही करवाया जा सकता।