पंजाबः सरकारी अस्पतालों की OPD में मरीजों की बड़ी संख्या, डॉक्टरों की आई कमी, देखें वीडियो

पंजाबः सरकारी अस्पतालों की OPD में मरीजों की बड़ी संख्या, डॉक्टरों की आई कमी, देखें वीडियो

मोगा : पंजाब सरकार ने सरकारी अस्पतालों में टेस्ट और दवाइयां मुफ्त देने का ऐलान किया है। तब से सरकारी अस्पतालों में मरीजों की संख्या में इजाफा होना शुरू हो गया है। लेकिन कई अस्पतालों में डाक्टरों की कमी के कारण सही ढंग से मरीजों का इलाज नहीं कर पा रहे। वही अगर मोगा के सरकारी अस्पताल की बात करे तो यहां पर ओपीडी में मरीजों की संख्या आगे से दो गुना बढ़ गई है।

कई बार तो ओपीडी में मरीजों की संख्या एक हजार से ऊपर हो जाती है। जहां मरीजों को दवाइया या टेस्ट तो फ्री मिल रहे है वही डाक्टरों की बहुत कमी है। वही अलग अलग मरीजों ने बताया की अस्पताल में जब से दवाई और टेस्ट फ्री मिल रहे है, तब से अस्पताल में भीड़ बहुत बढ़ गई है। हमें दवाई तो फ्री मिल रहे है लेकिन डाक्टरों की कमी भी पूरी की जाए।

वही ड्रग स्टोर के इंचार्ज ने बताया की मरीजों की संख्या बहुत बढ़ गई है सबको दवाई फ्री दी जा रही है और जो दवाई अस्पताल में नही है तो वह बाजार से मंगवा कर दी जाती है। वही एस एम ओ डाक्टर सुखप्रीत ने बताया की बाकी सभी सुविधाएं अस्पताल हस्पताल से दी जा रही है लेकिन अस्पताल में डाक्टरों की बहुत कमी है। अस्पताल में आंखो के डाक्टर, कान नाक और गले के डाक्टर, आल्ट्रा साउंड के डाक्टर और मेडिसिन के डाक्टरों की बहुत कमी है।