Punjab :चोर ने दुकान में दिया वारदात को अंजाम, देखें वीडियो

Punjab :चोर ने दुकान में दिया वारदात को अंजाम, देखें वीडियो
मोगा : चोरी ओर लूट पाट की घटनाएं रुकने का नाम नही ले रही है। हर रोज कोई न कोई चोरी की घटना होने का समाचार मिलता है। ताजा मामला है मोगा के अकालसर रोड का है। जानकारी के अनुसार जब दुकानदार अपने दुकान पर रखे कूलर में पानी भरकर पाइप पीछे रखने गया तो, इसी दौरान एक चोर दुकान के अंदर घुस गया। 
चोर ने पहले तो उसने कुल्लर की ठंडी हवा ली और फिर उसके बाद गल्ले में पड़े कैश को चोरी कर ले गया। चोरी की यह सारी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है। वही दुकानदार ने कहा कि पुलिस को इस घटना के बारे में इसलिए नही बताया क्योंकि कोई कार्रवाई तो होती नहीं उल्टा पुलिस थानों में चक्कर लगाने पड़ते है।