Punjab : पुलिस ने बरामद की 6 करोड़ की हेरोइन

Punjab : पुलिस ने बरामद की 6 करोड़ की हेरोइन

अमृतसर: बी.एस.एफ अमृतसर सैक्टर की टीम ने दो अलग-अलग मामलों में कार्रवाई करते हुए 6 करोड़ की हेरोइन सहित एक पाकिस्तानी ड्रोन जब्त किया है। जानकारी के अनुसार बी.ओ.पी. रत्न खुर्द और राजाताल के क्षेत्र में यह कार्रवाई की गई है। 

हैरोइन 2 अलग-अलग पैकेटो में ड्रोन के जरिए फैंकी गई थी और उनके साथ रोशनी करने वाली कुछ सामग्री भी अटैच थी। बी.ओ.पी. रत्न खुर्द की बात करें तो इस क्षेत्र में लगातार ड्रोन मिलने के मामले सामने सामने आ रहे है।