पंजाबः अमृतपाल सिंह ने पुलिस स्टेशन का घेराव करने का किया ऐलान, देखें वीडियो

पंजाबः अमृतपाल सिंह ने पुलिस स्टेशन का घेराव करने का किया ऐलान, देखें वीडियो

अमृतसरः वारिस पंजाब दे के मुखी अमृतपाल सिंह ने आज गांव जल्लूपुर खेड़ा में प्रेस वार्ता दौरान अजनाला पुलिस स्टेशन का कल घेराव करने का ऐलान किया है। दरअसल, अजनाला पुलिस स्टेशन में अमृतपाल सिंह सहित कई लोगों के खिलाफ मामला दर्ज हुआ है। अमृतपाल सिंह ने पुलिस के द्वारा केस दर्ज किए जाने पर सवाल उठाते हुए कहा कि 295ए की धारा लगाए जाने पर सवाल उठाए है।

इस दौरान उन्होंने कहा कि शिकायत करता का चंडीगढ़ के पीजीआई अस्पताल से मनोरोग का इलाज चल रहा है उसके बयान पर मुख्य पर और मेरे साथियों पर संगीन धाराओं के तहत केस दर्ज कर दिया गया है। हम पर केस दर्ज करवाने के लिए सिख धार्मिक संगठनो का भी हाथ है। अमृतपाल ने कहा कि वह नहीं चाहते युवा सिख आगे आएं।

इस दौरान अमृतपाल ने गृह मंत्री अमित शाह को लेकर कहा कि वह मेरे खिलाफ प्रोपेगंडा तो कर रहे, साथ ही पंजाब की सभी राजनीतिक पार्टियां मेरे खिलाफ बयानबाजी कर रही है कि पता नहीं क्यों सभी खुद को मुझसे असुरक्षित महसूस कर रहे है। हम तो धर्म को लड़ाई लड़ रहे है, मुझे एजेंट कहा जा रहा है जरनैल सिंह भिंडरावाले को भी कांग्रेस का एजेंट कहा जाता था। वहीं बंदी सिखो की रिहाई को लेकर उन्होंने कहा कि उन्हें किसी पॉलिटिक्ल पार्टी से नहीं जोड़ा जाना चाहिए।