Punjab : Ravneet Bittu ने राज्य मंत्री का पदभार संभाला, देखें वीडियो

Punjab : Ravneet Bittu  ने राज्य मंत्री का पदभार  संभाला, देखें वीडियो

लुधियाना : पंजाब के पूर्व सांसद और लुधियाना से भाजपा के उम्मीदवार रहे रवनीत सिंह बिट्टू ने आज दिल्ली में रेल राज्य मंत्री का पदभार संभाला है। बिट्टू ने कहा कि रेल को आगे बढ़ाने के लिए वह हर संभव प्रयास करेंगे। बिट्टू ने कहा कि वह धन्यवाद करते है है प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी और गृह मंत्री अमित का जिन्होंने उन्हें इस काबिल समझा।

बिट्टू ने कहा कि रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव के कंधे के साथ कंधा मिलाकर रेल सेवाओं को बेहतर बनाने का काम किया जाएगा। उन्होंने कहा कि रेल सेवा ऐसा काम है जो लोगों के साथ जमीनी स्तर पर जुड़ा है। क्लास-4 के कर्मचारियों से लेकर अधिकारियों तक सभी को एक समान सम्मान देकर रेलवे को विकास की राह पर ले जाया जाएगा। बिट्टू के राज्यमंत्री बनने पर अमृतसर से दिल्ली के बीच हाई स्पीड रेल परियोजना मुकम्मल हो सकती है। 

यह ट्रेक करीब 465 किलोमीटर लंबा है। इसमें पंजाब ही नहीं बल्कि हरियाणा भी जुड़ेगा। अभी इस परियोजना की शुरूआत हुई है इसके पूरे होने से अमृतसर दिल्ली का सफर मात्र कुछ घंटों का रह जाएगा। चंडीगढ़ राजपुरा रेलवे मार्ग है, जो कि 2016 में मंजूर हुआ था, लेकिन अभी तक पूरा नहीं हुआ है। इसके लिए टोकन मनी हजार रुपये मंजूर हुई थी। अगर यह प्रोजेक्ट पूरा हो जाता है तो ट्राइसिटी समेत कई हरियाणा और अन्य राज्यों के लोगों को रोजगार के अवसर पैदा होंगे।