रेल और खेल मेंं अनुराग ठाकुर हुए पूरी तरह से फेल, अब रायजादा की बारी: कमलेश ठाकुर

रेल और खेल मेंं अनुराग ठाकुर हुए पूरी तरह से फेल, अब रायजादा की बारी: कमलेश ठाकुर

कहा: अनुराग कहते थे कि फलां बंदे के घर के पास से छुकछुक करती रेल सीधे हमीरपुर पहुंचेगी, कहां गई अब ये रेल

ऊना/सुशील पंडित: बड़े-बड़े वायदे और दावे करते हुए अनुराग ठाकुर 4 बार सांसद बनते रहे लेकिन कोई भी वायदा और दावा पूरा नहीं किया। रेल और खेल के विषयों में भी अनुराग पूरी तरह से फेल हुए हैं। यह बात हमीरपुर संसदीय क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी सतपाल सिंह रायजादा के पक्ष में जिला हमीरपुर के नादौन विधानसभा क्षेत्र के गलोड़ खास, रैल, लाहड़ कोटलु व धनेटा में चुनावी सभाओं को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू की पत्नी कमलेश ठाकुर ने कही। इस मौका पर सतपाल सिंह रायजादा सहित कांग्रेस के प्रत्येक विंग के पदाधिकारी एवं कार्यकत्र्ताओं सहित भारी संख्या में लोग मौजूद रहे।

अपने संबोधन में कमलेश ठाकुर ने कहा कि हमीरपुर संसदीय क्षेत्र से मुख्यमंत्री सुक्खू ने अपने छोटे भाई सतपाल सिंह रायजादा को उतारा है जिसने कांग्रेस पार्टी का हमेशा ही सिर ऊंचा रखा है और सुक्खू का हरदम साथ दिया है। सब मिलकर रायजादा को जितवाएंगे। उन्होंने कहा कि अनुराग केंद्र में खेल मंत्री होने के बावजूद भी संसदीय क्षेत्र में खेलों का उत्थान नहीं कर पाए हैं और बड़े स्तर पर स्टेडियमों का निर्माण नहीं कर पाए हैं।

रेल का रट्टा मारने वाले अनुराग ठाकुर बड़े दावे करते थे कि इस गांव से रेल हमीरपुर के लिए गुजरेगी, फलां बंदे के घर के पास से छुकछुक करती रेल सीधे हमीरपुर पहुंचेगी लेकिन न अनुराग की रेल यहां पहुंची और न ही चुनावों के बाद एवं आपदा के समय खुद अनुराग हिमाचल पहुंचे। कमलेश ठाकुर ने कहा कि सेहत खराब होने के बावजूद सुक्खू आपदा में प्रदेश के लोगों के साथ खड़े रहे लेकिन अनुराग नहीं आए, शायद वह इस डर में रहे कि वह बाढ़ में खुद ही न बह जाएं और इसीलिए वह हिमाचल की बाऊंड्री तक नहीं लांघे।

उन्होंने कहा कि चुनाव नजदीक आते देख अनुराग ठाकुर युवाओं को टी-शर्ट और हैल्मेट बांटते फिर रहे थे लेकिन वह यह भूल गए कि उन्हें इनकी नहीं बल्कि रोजगार देने की जरूरत है जिसमें अनुराग फेल हुए हैं। अनुराग चाहते तो कोई बड़ा प्रोजेक्ट लाते जिससे संसदीय हल्के में प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष तौर पर स्थानीय लोगों को रोजगार मिलता लेकिन वह यह नहीं कर पाए। कमलेश ठाकुर ने कहा कि 4 बार अनुराग को जितवाया है लेकिन इस बार सतपाल सिंह रायजादा पर भरोसा जनता को दिखाना होगा। इसके बाद वह हर बार रायजादा को ही अपना सांसद चुनते जाएंगे ऐसा मेरा दावा है। 

गरीबों से कर रहे किनारा, तो अमीर व धनासेठों को लगा रहे गले: रायजादा

इस मौका पर सतपाल सिंह रायजादा ने कहा कि अनुराग ठाकुर जनता के सेवक नहीं है बल्कि सेलीब्रिटी नेता है जोकि अपना चश्मा तक नहीं उतार पाते हैं। संसदीय क्षेत्र की जनता ने उन्हें 4 बार सांसद बनाया है लेकिन वह संसदीय क्षेत्र की बात तक नहीं करते। संसद में भी वह इस क्षेत्र की बात एक बार भी नहीं उठा पाए हैं और न ही अपने चुनावी भाषणों में अपनी कोई उपलब्धि गिनवा पा रहे हैं। दूसरों के कार्यों को अपना बताकर एक बार फिर से अनुराग लोगों को ठगने का कार्य कर रहे हैं लेकिन इस बार जनता उनके झांसे में नहीं आएगी।

रायजादा ने कहा कि मैं भाजपा कार्यकत्र्ताओं से भी अपील करना चाहूंगा कि सबको पता है कि जीत के बाद अनुराग जनता और कार्यकत्र्ताओं की पहुंच से दूर हो जाते हैं। ऐसे में इस बार इन्हें सबक सिखाएं ताकि जनता और कार्यकत्र्ताओं का अपमान दोबारा न हो सके। रायजादा ने कहा कि अनुराग ठाकुर को अपनी हार दिखाई देने लगी है। केंद्र में प्रदेश की आवाज न उठाने पर संसदीय क्षेत्र की जनता अब तो अनुराग की बैठकों से किनारा करने लगी है। ऐसे में अब अनुराग को भीड़ जुटाने के लिए न केवल पंजाब सहित अन्य राज्यों से अमीर व धनासेठों को बुलाना पड़ रहा है, बल्कि एच.पी.सी.ए. के लोगों का सहारा लेकर बैठकें करनी पड़ी है।

रायजादा ने कहा कि अनुराग ठाकुर ने हमेशा ही गरीबों से किनारा किया है। मात्र उन्हीं लोगों को गले लगाया है, जो कि अमीर हो या बड़े पद पर आसानी हो। कांग्रेस प्रत्याशी ने कहा कि गरीबों को अनुराग ठाकुर ने मात्र वोटों के लिए ही रखा गया है। उन्होंने कहा कि भाजपा प्रत्याशी की होने वाली सभी बैठकों में धनासेठों की गाड़ी अनुराग ठाकुर के आगे-पीछे घूमती रहती है, जबकि गरीब मासूम की आवाज को नजरअंदाज किया जाता है। अगर कोई बैठक में सवाल करता हैं, तो उसे चुप करवाकर बैठा दिया जाता है। रायजादा ने कहा कि अनुराग को जनता से कोई लेना देना नहीं है, बस मोदी का नाम लेकर वोट बिटोरने का काम किया जा रहा है।