PUBG में दोस्ती करना विदेशी लड़की को पड़ा महंगा, पुलिस ने किया काबू

PUBG में दोस्ती करना विदेशी लड़की को पड़ा महंगा, पुलिस ने किया काबू

नई दिल्ली: PUBG खेलने के दौरान एक अमेरिकी लड़की की दोस्ती इटावा के एक युवक से हो गई। इसके बाद वह लड़के से मिलने के लिए इटावा पहुंच गई। यहां से वह बस से दिल्ली जा रही थी तभी शिकोहाबाद पुलिस ने लड़की को बस से खींच लिया और पूछताछ की। पूछताछ के बाद लड़की को दिल्ली महिला थाने भेज दिया गया। 

पबजी खेलने के दौरान इटावा के रहने वाले हिमांशु नाम के लड़के से अमेरिकी की दोस्ती हो गई। फिर युवती टूरिस्ट वीजा पर चंडीगढ़ पहुंची, जहां से वह इटावा आ गई।

दरअसल, अमेरिका के फ्लोरिडा होलमेज क्रीक रोड ग्रेसविले की रहने वाली ब्रुकलिन कार्नली नाम की लड़की को PUBG खेलना पसंद था। पबजी गेम खेलने के दौरान उसकी मुलाकात चंडीगढ़ निवासी युवी वांगो नाम के युवक से हुई। युवी वांगो बेंगलुरु में काम करते हैं। अमेरिकी ब्रुकलिन टूरिस्ट वीजा पर भारत आया और तीन महीने तक चंडीगढ़ में युवी वांगो के अपार्टमेंट में रहा।

इसी बीच फ़रीदाबाद में पबजी दोबारा खेलने के दौरान ब्रुकलिन की मुलाकात इटावा निवासी हिमांशु नाम के युवक से हुई। फिर वह हिमांशु के साथ इटावा आ गई। कुछ दिन इटावा में बिताने के बाद ब्रुकलिन दिल्ली के लिए यूपी रोडवेज की बस #UP78 HT 3323 में सवार हो गयी । इसी बीच शिकोहाबाद में एक यात्री को जब अमेरिकी लड़की और भारतीय लड़के के बीच हो रही बातचीत पर शक हुआ तो उसने तुरंत मामले की सूचना पुलिस को दी। 

फिरोजाबाद के शिकोहाबाद थाने के प्रभारी अनिल कुमार ने बताया कि जानकारी के मुताबिक बस को शिकोहाबाद में रोका गया जहां से लड़की और हिमांशु नाम के युवक को बस से उतारकर शिकोहाबाद थाने ले जाया गया। हिमांशु और ब्रुकलिन से पूछताछ की गई। 

शिकोहाबाद थाने के प्रभारी अनिल कुमार ने बताया कि लड़की को बिल्कुल भी हिंदी नहीं आती है। उनकी बातचीत का लहजा भी अमेरिकी था। हिमांशु की अंग्रेजी भी कमजोर थी। इसलिए वे दोनों Google Translate के माध्यम से एक-दूसरे से संवाद करते थे। सीक्रेट सर्विस और पीआईयू ने भी देर रात तक लड़के से पूछताछ की। हिमांशु को उसके परिवार को सौंप दिया गया। अमेरिकी को एक महिला पुलिसकर्मी के साथ दिल्ली भेजा गया।