पंजाब : ASI गुरमीत सिंह पर FIR दर्ज, हुआ फरार

पंजाब : ASI गुरमीत सिंह पर FIR दर्ज, हुआ फरार

लुधियाना: जिले के हलवारा के रहने वाले ऑटो चालक प्रीतपाल ने 4 दिन पहले रिश्वत लेने के मामले में एक ऐसे की वीडियो वायरल हुई थी। जिसमें एएसआई गुरमीत सिंह ने ऑटो चालक से 1500 रुपए रिश्वत मांगी थी। इस मामले में एसएसपी ने कार्रवाई करते हुए उन्हें सस्पेंड कर दिया था और जांच के आदेश दे दिए थे। लेकिन अब पुलिस अधिकारियों ने थाना सुधार के एएसआई गुरमीत सिंह पर पुलिस ने FIR दर्ज कर ली है और मामले की जांच विजिलेंस को सौंपी गई है। फिलहाल एएसआई गुरमीत सिंह फरार है। ऑटो चालक ने रिश्वत देने वाले पैसों को पहले फोटो स्टेट कराया। उसके बाद ऑन कैमरा उसकी गाड़ी से पैसे बरामद किए। मामला सामने आने के बाद एसएसपी नवनीत सिंह बैंस ने एएसआई गुरमीत को सस्पेंड कर दिया था।

ऑटो ड्राइवर प्रीतपाल ने आरोप लगाया था कि उसने ऑटो छोड़ने के नाम पर एएसआई गुरमीत सिंह को 2500 रुपए दिए थे। अब दोबारा गुरमीत उससे 2500 मांग रहा है। उसने 1500 रुपए के नोटों की फोटो कॉपी कराकर एएसआई को सौंप दिए। बाद में शिकायत पुलिस अधिकारियों को दी। हलवारा के रहने वाले प्रीतपाल सिंह ने बताया कि 2 साल पहले उसने अपना ऑटो एक व्यक्ति को बेचा था। खरीददार ने उसे एक चेक दिया था जो बाउंस हो गया था। धोखाधड़ी होने के बाद उसने सुधार थाना में शिकायत दर्ज कराई थी। उसके बाद वहां कोई कार्रवाई नहीं हुई।

जब बाद में उसने हलवारा में अपना ऑटो देखा। जब उसने चालक से पूछताछ की तो पता चला कि उस व्यक्ति ने ऑटो को आगे बेच दिया। प्रीतपाल ऑटो और चालक के साथ सुधर थाने पहुंचा। यहां एएसआई गुरमीत सिंह से मिला, जिसने वाहन का कब्जा दिलाने में मदद करने के एवज में 2500 रुपए रिश्वत मांगी। जिसे प्रीतपाल ने चुका दिया था। बाद में वह और पैसों की डिमांड करने लगा। आईजी कौस्तुभ शर्मा ने बताया कि एएसआई गुरमीत सिंह के खिलाफ मामला दर्ज हो गया है। मामले की जांच विजिलेंस को दी गई है। भ्रष्टाचार फैलाने वाले को बख्शा नहीं जाएगा। लोगों से अपील है कि यदि कोई भी उनसे रिश्वत की मांग करे तो तुरंत पुलिस के सीनियर अधिकारियों को सूचित करें।