Jalandhar: Liberty Showroom संचालक की पत्नी से पर्स छीनकर स्नेचर फरार, टूटा हाथ

Jalandhar: Liberty Showroom संचालक की पत्नी से पर्स छीनकर स्नेचर फरार, टूटा हाथ

जालंधर,ENS: थाना बारादरी के अंतरंगता आते मास्टर तारा सिंह नगर में लिबर्टी शोरूम मालकिन को घर के बाहर धक्का देकर पर्स छीनकर झपटमार स्कूटर पर फरार हो गए और नीचे गिरने से औरत का हाथ टूट गया। बिना नंबरी स्कूटर पर आए लुटेरे की वारदात के बाद भागने समय गली के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गए, पीड़ित ने थाना बारादरी की पुलिस ने अज्ञात स्कूटर सवार लुटेरों ने खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

मास्टर तारा सिंह नगर की रहने वाली ऊषा ने बताया कि उसका कूल रोड पर लिबर्टी का शोरूम है। वह शाम को शोरूम से घर लौट रही थी कि उसके पीछे दो स्कूटर सवार युवक आने लगे और उसे लगा कि शायद वह मोहल्ले में किसी काम के लिए जा रहे हैं। जब वह घर का दरवाजा को अंदर दाखिल होने लगी तो उसी दौरान स्कूटर के पीछे बैठा हुआ युवक उतरकर उसके पास आया और उसे धक्का देकर पर्स छीनकर फरार हो गया। पर्स में शोरूम की तीन दिन की सेल करीब एक लाख रुपये और सोने की तीन अंगूठियां थीं।

उसके नीचे गिरने से हाथ में चोट लगी तो चिल्लाना शुरू कर दिया, जिसे सुनकर पड़ोसियों ने स्कूटर सवार झपटमारों का पीछा करने की कोशिश की लेकिन रफ्तार ज्यादा होने के कारण वह भागने में कामयाब हो गए। हाथ में चोट लगने के बाद पीड़िता को डाक्टरों के पास पहुंचाया गया तो पता चला कि हाथ टूट गया है, जिसकी शिकायत परिवार ने थाना बारादरी की पुलिस को दी। थाना बारादरी के जांच अधिकारी एएसआइ बंलकरण सिंह ने बताया कि उन्होंने घटनास्थल के सीसीटीवी कैमरे खंगाले के बाद अज्ञात लुटेरों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। जांच की जा रही है और जल्द ही लुटेरों को पकड़ लिया जाएगा।