डीसीपी नरेश डोगरा के साथी वकील को लेकर पहुंचे जालंधर प्रैस क्लब, आरोपों को बताया बेबुनियाद, देखें विडियो

डीसीपी नरेश डोगरा के साथी वकील को लेकर पहुंचे जालंधर प्रैस क्लब, आरोपों को बताया बेबुनियाद, देखें विडियो

हर्ष मेहरा/जालंधर। होशियारपुर की सेशन कोर्ट ने डीसीपी नरेश डोगरा, विवेक कौशल, तहसीलदार मनजीत सिंह, डीसीपी नरेश डोगरा के बेटे शिविर डोगरा सहित 10 अज्ञात लोगों को 307 के मामले में नामजद कर नोटिस भेज और 15 तारीख को कोर्ट में पेश होने के लिए कहा था। इसी मामले को लेकर विवेक कौशल नरेश डोगरा के दोस्त अपने वकील को साथ लेकर जालंधर के प्रेस क्लब में प्रेस वार्ता करने पहुंचे। प्रेस कॉन्फ्रेंस में इस मामले को लेकर पत्रकारों से बातचीत करते हुए विवेक कौशल ने कहा कि जिस होटल का विवाद चल रहा है उसमें नरेश कुमार डोगरा का कुछ भी लेना देना नहीं है।

.

विवेक कौशल ने कहा कि 3 जनवरी 2019 में उनके होटल में तहसीलदार के द्वारा पार्टी आयोजित की गई थी, जिसका रिकॉर्ड उनके पास है और उस पार्टी मे डीसीपी नरेश डोगरा उनका बेटे शिवि डोगरा और शहर की कई नामचीन हस्तियां पार्टी मे मौजूद थी। विवेक कौशल ने कहा विश्वनाथ बंटी द्वारा डीसीपी नरेश डोगरा के ऊपर लगाए आरोप बेबुनियाद है, जहां तक 307 के मामले में नामजद में उनका और उनके साथियों का नाम आया है वे इस मामले का चैलेंज करेंगे और कोर्ट में जाकर पेश होंगे।