Jalandhar: S.S Metal Industry में लगी आग, देखें वीडियो

Jalandhar: S.S Metal Industry में लगी आग, देखें वीडियो

जालंधर,ENS: जंडू सिंघा के पास स्थित गांव कंगनीवाल में एस.एस मेटल इंडस्ट्री में आग लगने का मामला सामने आया है। आग लगने से इलाके में हड़कंप मच गया। स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना दमकल विभाग को दी। वहीं आग लगने की सूचना मिलने के बाद तुरंत दमकल विभाग टीम नेतुरंत मौके पर पहुंच कर आग पर काबू पाना शुरू कर दिया। आग इतनी भयानक थी कि दमकल विभाग की टीमें देर रात के 12 बजे तक आग बुझाने में जुटी हुई थी। लेकिन आग बहुत ज्यादा होने के कारण आग बुझाने में काफी समय लग रहा था। देर रात तक दमकल विभाग 10 से ज्यादा गाड़ियों का पानी इस्तेमाल कर चुकी थी। दमकल विभाग ने आग बुझाने के लिए फॉम का भी इस्तेमाल किया है। जानकारी अनुसार फैक्ट्री में कैमिकल होने के कारण आग बढ़ती ही गई। देर रात मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।