भारत विकास परिषद की बद्दी इकाई ने आग पीड़ियों को बांटा राशन

भारत विकास परिषद की बद्दी इकाई ने आग पीड़ियों को बांटा राशन
बद्दी/ सचिन बैंसल : भारत विकास परिषद ने आग से बेघर हुए प्रवासी कामगारों की मद्द के लिए हाथ  बढ़ाए है। परिषद के पदाधिकारियों ने इन कामगारों को खाने के लिए राशन मुहैया कराया है।  नायब तहसीलदार बद्दी की देखरेख में यह कार्य हुआ। परिषद के अध्यक्ष रमन कौशल व महासचिव देवव्रत यादव ने बताया कि परिषद की ओर से प्रवासी कामगार मुकेश, टीटू, अमन, शशि, हरिओम, दिशान, साकिद, राज कुमार, ओमबीर, बृजवाल, रमेश, पप्पू, पिटूं, असरफी, रोदास, रमन सिंह, बहादुर, अनुज, धर्मपाल, प्रमोद, नेजत्र पाल, मुकेश कुमार, सूरज, राजेश, विक्की, मेघनाथ, वीरपाल, जोगिंद्र, नरेश, घुंघर पाल, विजय, भूरा, आश मोहम्मद, सोमवीर, हरवीर, इकबाल, बुदिया, हरदेश, शिवरत्न, बोबी, रैना राम व दुकानदार चैनाराम को राशन दिया।

रमन कौशल ने बताया कि सोमवार  शाम के समय टोल बैरियर के समीप अचानक आग लग गई। बताया गया कि झुगियों के ऊपर जा रही बिजली की तारों से चिंगारी उठी और सबसे पहले चैना राम की दुकान में आग लगी और उसके बाद यह आग पूरी झुगियो में फैल गई। जिससे 42 झुगियां जल गई।

इस नेक काम को करने के लिए राम गोपाल अग्रवाल, देवव्रत यादव, द्वारिका नाथ  सूद, भीम सिंह, अनुपम,एमएम ग्रोवर, दीप कुमार आर्य, नीरज गुप्ता, रमन कौशल, महेश कौशल, डॉ.हेमंत कौशल, मोहन लाल मुन्नी प्रीत पाल, पवन गुप्ता, सुषमा ठाकुर व सीडी मिश्रा ने सहयोग किया। इस मौके पर प्रांत सेवा प्रमुख दीप कुमार आर्य भी उपिस्थत रहे।