Jalandhar -Pathankot नेशनल हाईवे पर Truck और Tipper में हुई भीषण टक्कर, केबिन में फंसा ड्राइवर

Jalandhar -Pathankot नेशनल हाईवे पर Truck और Tipper में हुई भीषण टक्कर, केबिन में फंसा ड्राइवर

होशियारपुर : टांडा हलके में जालंधर पठानकोट नेशनल हाईवे पर रेत से भरा एक टिप्पर बेकाबू होकर सड़क किनारे खड़े ट्रक के पिछले हिस्से से जा टकराया। हादसे के बाद ट्रक का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और चालक बोनट में फंस गया। करीब ढाई घंटे की मशक्कत के बाद ड्राइवर की मदद से उसे बाहर निकाला गया और घायल अवस्था में उसे नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया।

घायल चालक जतिंदर सिंह पुत्र प्यारा सिंह नूरपुर नकोदर का रहने वाला था। हादसा नेशनल हाईवे पर अड्डा खिड्डा के भगौतीपुर के पास हुआ। सड़क सुरक्षा बल के अधिकारी थाना प्रभारी बलजीत सिंह रोहित और पंकज ने बताया कि हादसे की सूचना मिलते ही वे मौके पर पहुंच गए। हादसे के दौरान टिप्पर चालक आगे के बोनट में बुरी तरह फंस गया था। उसे बाहर निकालना काफी मुश्किल हो गया।

इसके बाद हाइड्रा मशीन बुलाकर टिप्पर के अगले हिस्से को बाहर निकाला गया और चालक को अस्पताल ले जाया गया। वहीं चालक ने बताया कि मंगलवार सुबह करीब ढाई बजे एक टूरिस्ट बस ने उसे साइड से टक्कर मार दी और आगे निकल गई। जहां टिप्पर बेकाबू होकर सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकरा गया।