Punjab: सरेआम बाजार में पैदल जा रही महिला को स्नेचरों ने बनाया निशाना, देखें CCTV

Punjab: सरेआम बाजार में पैदल जा रही महिला को स्नेचरों ने बनाया निशाना, देखें CCTV

होशियारपुरः मुकेरिया हल्का के हाजीपुर में बीते दिन बाजार में पैदल जा रही महिला को बाइक सवार स्नेचरों ने निशाना बनाया। इस दौरान बाइक सवार लुटेरे सरेआम बाजार में महिला का फोन छीनकर फरार हो गए। इस घटना की सीसीटीवी फुटेज भी सामने आई है, जिसमें महिला से बेखौफ बाइक सवार लुटेरे फोन छीनकर भागते हुए दिखाई दे रहे है। जब तक महिला कुछ समझ पाती, लुटेरा भागने में सफल हो गया। घटना की सूचना पुलिस को दे दी गई  है। वहीं मौके पर पहुंची ने सीसीटीवी फुटेज कब्जे में लेकर आगे की जांच शुरू कर दी है।

मामले की जानकारी देते हुए थाना हाजीपुर के एएसआई हरभजन सिंह ने बताया कि संजीवनी बाला हाजीपुर डाकखाने में काम करती है। वह बीते दिन दोपहर 4 बजे हाजीपुर बस स्टैंड से बाजार की तरफ आ रही थी। महिला संजीवनी बाला पैदल ही फोन पर अपने परिवारजन से बात करती हुई जा रही थी। जब महिला मेन बाजार के अंदर पहुंची तो पहले से घात लाकर पीछा कर रहे बाइक सवार नकाबपोश लुटेरे ने संजीवनी के हाथ से मोबाइल छपट लिया। इससे पहले कि संजीवनी बाला कुछ समझ पाती, लुटेरा मौके से फरार हो गया। महिला ने लुटेरे का पीछा भी किया, लेकिन वह हाथ नहीं आ सका।

बता दें कि, हाजीपुर इलाके में चोरी के साथ-साथ महिलाओं के साथ दिन दहाड़े हो रही लूट की वारदातों से इलाके में दहशत का माहौल है। पुलिस पहले हुई घटनाओं को अभी ट्रेस भी नहीं कर पाई की मंगलवार को एक और महिला लूट का शिकार हो गई।16 मई को लुटेरों ने एक्टिवा सवार देवरानी और जेठानी, पूजा और सोनिया को दिन दिहाड़े रास्ते में तेजधार हथियार से हमला कर सोने के गहने लूट लिए थे। बाइक सवार 2 लुटेरों के गैंग में एक महिला लुटेरी भी शामिल थी। 9 मई को थान हाजीपुर के अधीन आते गांव बुढ़ाबड़ में एक ही रात में चोरों ने रविंद्र सिंह और अमित के दो घरों को निशाना बनाया, जिसमें चोर घर की जाली काटकर अंदर घुसे और दोनो घरों से 18 तोले सोने सहित 4.5 लाख की नकदी चोरी कर ली थी।