Punjab: STF ने पकड़ी करोड़ो की नशीली गोलियां, देखे Video

Punjab: STF ने पकड़ी करोड़ो की नशीली गोलियां, देखे Video

फिरोजपुर: जिले के जीरा के कस्बे मक्खू में एसटीएफ की टीम ने एक घर मे बने गोदाम से करोडो की नशीली गोलिया बरामद की है।  

आईजी एसटीएफ गुरप्रीत सिंह ने बताया कि मक्खू निवासी भीम ठुकराल के घर और गोदाम में छापेमारी की गई । इस दौरान ड्रग इंस्पेक्टर सोनिया गुप्ता ने stf की टीम के साथ कुल 9 लाख प्री-गैबलिन कैप्सूल 300 मिलीग्राम और 1430 ट्रामाडोल गोलियां बरामद की गईं और जब्त कर ली गईं ।

गोलियों की कीमत 2 करोड़ 76 लाख है । आरोपी को माननीय अदालत में पेश कर रिमांड हासिल किया जाएगा। बताया जा रहा है कि पकड़ा गया आरोपी आम आदमी पार्टी से जुड़ा हुआ है।