आज की दौड़ भरी जिंदगी में सभी को योग अपनाना चाहिए 

आज की दौड़ भरी जिंदगी में सभी को योग अपनाना चाहिए 

 अपने बच्चों के  और चारित्रिक विकास के लिए  अवश्य योग कक्षा में भेजें-मोहितव्यक्तित्व, मानसिक

 एसएसपी मोहित चावला ने बताई योग की विशेषताएं।

पत्नि रिद्धि चावला संग पहुंचे किशोर योग एकेडेमी


बददी/सचिन बैंसल : बीबीएन जिला के पुलिस अधीक्षक मोहित चावला ने मंगलवार को धर्म पत्नी रिद्धि चावला सहित किशोर योग अकेडमी का भ्रमण किया तथा योग के प्रचार-प्रसार के लिए चलाई जा रही गतिविधियों की प्रशंसा की। सायं कालीन मातृ शक्ति योग कक्षा में पहुंचने पर उन्होंने अपने सम्बोधन में कहा कि आज की दौड़ भरी जिंदगी में सभी को योग अपनाना चाहिए। क्योंकि योग ही वह शुद्ध विज्ञान है जो मनुष्य को स्वयं से - शरीर, मन, बुद्धि और आत्मा से जोड़ना सिखाता है। उस परम शक्ति के दर्शन करवाता है, जिसे मानव जीवन भर भौतिक दुनिया में ढूंढता रहता है।

उन्होंने सभी योग साधकों को प्रेरित करते हुए जीवन में तीन आसन धारण करने का संकल्प दिलवाया, जिसमें पहला दृढ़ विश्वास दूसरा पक्का इरादा और तीसरा ईश्वरीय प्रार्थना। क्योंकि बिना ईश्वरीय शक्ति के हम एक सांस भी अधिक नहीं ले सकते और यदि किसी भी कार्य को करने का दृढ़ विश्वास के साथ पक्का इरादा बना लिया है फिर मनुष्य को दुनिया में कोई भी चीज पराजित नहीं कर सकती है। हम सबके रास्ते अलग-अलग हो सकते हैं, कर्म करने के ढंग अलग हो सकते हैं लेकिन मंजिल सभी की एक होती है। इसलिए हमें हर समय उस पारमार्थिक शक्ति को अपने अंग संग महसूस करते हुए कर्म योग करना चाहिए। उन्होंने कहा कि यह बद्दी वासियों के लिए सौभाग्य की बात है कि उनके अपने शहर में आवासीय कालोनी के बीच योग एकडेमी का शुभारंभ हुआ है। आशा है सभी बद्दी निवासियों के लिए यह स्वास्थ्य का तीर्थ स्थान बनकर उभरेगा और ज्यादा से ज्यादा लोग लाभान्वित होंगे।
सर्व प्रथम श्रीहरि ओम योगा सोसाइटी के अध्यक्ष डॉक्टर श्रीकांत शर्मा ने अपने स्वागत भाषण में कहा कि किशोर योग एकेडेमी के संचालक डॉक्टर किशोर ठाकुर पिछले 12 वर्षों से पूरे हिमाचल में योग के प्रशिक्षण शिविर आयोजित कर रहे हैं। और बद्दी में खोली गई योग अकादमी से बच्चों को योग में भविष्य तलाश रहे छात्रों को योग प्रतियोगिताओं की तैयारी करवाई जाएगी। जिससे आने वाले समय में युवा शिक्षा, स्वास्थ्य और खेल जगत में आगे निकलकर गुणवत्तापूर्वक आदर्श जीवन प्रस्तुत कर सके। उन्होंने सभी बीबीएन वासियों से आह्वान किया कि वह अपने बच्चों के व्यक्तित्व, मानसिक और चारित्रिक विकास के लिए एक घंटा अवश्य योग कक्षा में भेजें। जिससे मोबाइल आदि के दुष्परिणामों से भी बचा जा सके। कार्यक्रम के समापन समरोह में रेकी मास्टर पंकज गुप्ता ने धन्यवाद प्रस्ताव प्रस्तुत किया।

इस अवसर पर महीने भर में शत प्रतिशत उपस्थिति दर्ज करने पर योगी ऑफ द मंथ चुने गए लाल बाबू यादव तथा कमलेश कुमारी को एसपी के हाथों सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के दौरान तीन दर्जन से अधिक मातृ शक्ति जिनमें ज्योति जिंदल, कमलेश कौर, जशोदा देवी, पूनम भंडारी, अलका नारायण, पूजा बंसल, सोनिया गुप्ता, मनदीप कौर, रीमा गुप्ता, सुनीता कुमारी, रंजना शर्मा, शशि संजीव, ऋचा राणा, सुनीता शर्मा, पूजा कुमारी, नीतू पाल, गीता शर्मा, अर्चना मिश्रा, ज्योति जैन, नवजीत कौर, स्वास्तिका सहित सोनू बंसल, सोमनाथ पाल, सुनील शर्मा, पंकज गुप्ता, राजकुमार चौधरी, वरिंदर जैन, लाल बाबू यादव, हंसा नंद झा, विपुल ठाकुर, जसवंत सिंह, गुरचरण सिंह आदि अनेक गणमान्य लोग मौजूद रहे।