बद्दी के एक निजी अस्पताल के कर्मियों पर लगा पैसों की धोखाधड़ी करने का आरोप, मामला दर्ज

बद्दी के एक निजी अस्पताल के कर्मियों पर लगा पैसों की धोखाधड़ी करने का आरोप, मामला दर्ज

पुलिस ने धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर छानबीन शुरू की। 

बददी/सचिन बैंसल:  बद्दी के प्रवासी व्यक्ति ने बद्दी के निजी अस्पातल के संचालक व कर्मियों पर धोखाधड़ी का आरोप लगाया है। पुलिस ने दर्ज बयान में यूपी के बलिया जिले के नरांव गांव के  हरे राम पुत्र  केशव  ने शिकायत दर्ज कराई कि वह 2021 में अपनी पत्नी को ईलाज के लिए बद्दी के निजी अस्पताल ग्लोबल सुपरस्पैसिएलिटी अस्पताल में ले गया था। जहां से उसकी पत्नी को ईलाज के लिए न्यू लाईफ लाईन अस्पताल, जीरकपुर पंजाब के लिए रैफर कर दिया गया था। ईलाज के खर्च के तौर पर लगने वाली फीस उसने 1,50,000- रुपए नकदी देकर अदा कर दी थी। लेकिन कुछ महिनो बाद इसके बैंक खाते से 60,000- रुपए कट गए ,तब इसे जानकारी प्राप्त हुई कि अस्पताल प्रबन्धकों ने इसके नाम से डिजीस्पर्स कम्पनी से इसकी पत्नी के ईलाज के लिए लोन ले रखा था।
इसने ग्लोबल सुपरस्पैसिएलिटी अस्पताल में डॉक्टरों व अस्पताल के मालिक से इस बारे में बात की तो उन्होंने आश्वासन देकर पैसे वापिस मिलने की बात कही तथा एक रिवर्समेंट फाईल इसे दी, लेकिन उस फाईल में भी इसकी पत्नी के ईलाज की सारी जानकारी गलत और झूठी दी गई थी। अस्पताल वालों ने इसके साथ धोखाधड़ी की और इससे दोगुनी फीस ली।  डीएसपी प्रियंक गुप्ता ने बताया कि उपरोक्त मामले में पुलिस थाना बद्दी में धारा 420  के अधीन अभियोग पंजीकृत कर लिया गया है। आगामी कार्यवाही अमल में लाई जा रही है।