सेंट बीर्स इंटरनेशनल स्कूल में वार्षिक खेल दिवस का भव्य समारोह

सेंट बीर्स इंटरनेशनल स्कूल में वार्षिक खेल दिवस का भव्य समारोह
विधायक राम कुमार चौधरी व गुरप्रीत माथुर ने किया खेलों में अव्वल रहे बच्चों को सम्मानित
प्रदेश को ऐसे स्कूल की जरूरत जो शिक्षा के साथ साथ खेलों को भी दे बढ़ावा : राम कुमार चौधरी
बददी/सचिन बैंसलः बद्दी के तहत मलपुर स्तिथ सेंट बीर्स इंटरनेशनल स्कूल में वार्षिक खेल दिवस का भव्य समारोह आयोजित हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि दून विधायक राम कुमार चौधरी तथा जीनियस इंटरनेशनल स्कूल की डायरेक्टर गुरप्रीत माथुर ने मशाल प्रज्ज्वलित करके किया। सभी अतिथिगणों का स्वागत करते हुए स्कूल की प्रिंसिपल बिन्दु ने विद्यालय में खेलों के महत्व पर प्रकाश डाला। खेल दिवस के इस अवसर पर स्कूल के डायरेक्टर करणबीर राणा, चेयरपर्सन अनाया राणा, सुनिधि राणा, को-फाउंडर डायरेक्ट पुनीत गुप्ता, मोहिंदर, प्रिंट एंड इलेक्ट्रॉनिक जर्नलिस्ट एसोसिएशन के प्रदेश महासचिव ओम शर्मा, दून आईटी सेल के अध्यक्ष वरुण कालिया, मनोनीत पार्षद रमन कौशल, कुलदीप सिंह व कॉन्ट्रेक्टर सुरिंदर सिंह उपस्थित रहे। 
इस खेल समारोह में नर्सरी से यू. के.जी. के छात्र-छात्राओं ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। छात्रों ने कई तरह के खेलों में अपना हुनर दिखाया। नर्सरी के छात्रों ने हेल्थ इज वेल्थ, स्ट्रेट थ्रो सर्कल, क्लेयर दी वे, एलकेजी के छात्रों ने लेटस रेलोकेट, ड्रैग फॉरवर्ड, ऑब्सटेकल रेस, बॉल बैलेंसिंग तथा यूकेजी के छात्रों ने कार रेड, शॉपअप, इक्युलिब्रियम में अपनी खेल प्रतिभा का प्रदर्शन किया। इसके बाद छात्रों ने खेल नृत्य, योगा, रिंग ड्रिल, संगीत तथा मार्शल आर्ट में अपना बेहतरीन प्रदर्शन दिखाया। मुख्य अतिथि ने विभिन्न खेलों में प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्रों को पुरस्कार वितरित करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
विधायक राम कुमार चौधरी ने सेंट बीर्स इंटरनेशनल स्कूल की पूरी टीम को बधाई देते हुए कहा कि इस प्रदेश को इस तरह के स्कूलों की जरूरत है, जो पढ़ाई के साथ-साथ खेलकूद को भी बढ़ावा दे। स्कूल के चैयरमैन कुलबीर राणा तथा मैनेजिंग डायरेक्टर करणबीर राणा ने छात्रों को बताया कि खेल शारीरिक व मानसिक विकास के लिए आवश्यक है। मेडल मिलना या न मिलना महत्त्व नहीं रखता, खेलों में भाग लेना अति आवश्यक है। इस प्रकार उन्होंने छात्रों का उत्साह बढ़ाया तथा इस प्रकार की गतिविधियों में भाग लेने के लिए प्रेरित किया और कहा कि सेंट बीर्स इंटरनेशनल स्कूल हमेशा अपने बच्चों को इस तरह का मंच प्रदान करेगा। अंत में राष्ट्रीय गान के साथ खेल दिवस का समापन किया गया।