BJP को बड़ा झटकाः 3 MLAs के इस्तीफे हुए मंजूर

BJP को बड़ा झटकाः 3 MLAs के इस्तीफे हुए मंजूर

नालागढ़ः लोकसभा चुनाव खत्म होते ही भाजपा को बड़ा झटका लगा है। दरअसल, हिमाचल के स्पीकर कुलदीप सिंह पठानिया ने 3 निर्दलीय विधायकों का इस्तीफा मंजूर कर लिया है। नालागढ़ के विधायक केएल ठाकुर, देहरा के विधायक होशियार सिंह और हमीरपुर के विधायक आशीष शर्मा ने 22 मार्च को विधानसभा स्पीकर कुलदीप सिंह पठानिया और सचिव यशपाल को इस्तीफा सौंपा था। इसके बाद तीनों ने दिल्ली में भाजपा जॉइन कर ली थी। विवाद राज्यसभा चुनाव में वोटिंग को लेकर शुरू हुआ था। तीनों विधायकों ने चुनाव में भाजपा प्रत्याशी हर्ष महाजन को वोट दिया था। इससे बहुमत वाली कांग्रेस सरकार चुनाव हार गई। चुनाव से पहले तीनों निर्दलीय विधायक सरकार के साथ एसोसिएट के तौर पर काम कर रहे थे।

इस्तीफा स्वीकार न करने को लेकर विधायकों ने विधानसभा में धरना भी दिया था। विधायकों का आरोप था कि जानबूझकर उनके इस्तीफे स्वीकर नहीं किए जा रहे। इसके अलावा हाईकोर्ट में भी याचिका लगाई गई थी। सोमवार को विधायकों के इस्तीफे पर सुनवाई के बाद स्पीकर ने अपना फैसला सुना दिया। निर्दलीय विधायकों के इस्तीफे स्वीकार होने से BJP को भी झटका लगा है। BJP 6 सीटों पर बीते एक जून को हुए उपचुनाव को जीतकर हिमाचल में भी सरकार बनाने के दावे कर रही थी। यदि भाजपा विधानसभा उपचुनाव में 6 की 6 सीटें जीत लेती है तो भी विधायकों की संख्या 31 होती है, जबकि कांग्रेस के पास अभी 34 विधायक हैं।