पंजाब के पड़ोसी राज्य में लगे भूकंप के झटके

पंजाब के पड़ोसी राज्य में लगे भूकंप के झटके

बिलासपुरः हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर में दोपहर बाद भूकंप के झटके महसूस किए गए। रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 2.9 आंकी गई। बताया जा रहा है कि यह झटके दो से तीन बार महसूस किए गए। इसका केंद्र जमीन के भीतर लगभग 13 किलोमीटर गहराई में रहा। जिन लोगों ने भूकंप के झटके महसूस किए, उनमें कुछ देर के लिए अफरा-तफरी मच गई और कुछ लोग अपने घरों से बाहर निकल लाए। बताया जा रहा है कि भूकंप के झटके दोपहर बाद 2 बजकर 15 मिनट पर महसूस किए गए।

बता दें कि नेपाल में हाल ही में भूकंप से हुई तबाही से लोग डरे व सहमे हुए हैं। इससे हिमाचल के लोग भी हर डरे-डरे रहते हैं क्योंकि भूकंप की दृष्टि से हिमाचल के कई जिले अंति संवेदनशील जोन में पड़ते है। इनमें शिमला, कांगड़ा, लाहौल स्पीति, किन्नौर, चंबा के कई क्षेत्र शामिल हैं।