प्राथमिक स्कूल की शीतलपुर में घुसा मलबा व पानी

प्राथमिक स्कूल की शीतलपुर में घुसा मलबा व पानी

पंचायत प्रधान ने शिक्षा विभाग को भेजी सूचना

बददी/सचिन बैंसल:  हरिपुर संडोली पंचायत के शीतलुपुर गांव में स्थित प्राथमिक स्कूल में भवन में भारी बारिश से मलबा व पानी भर गया है। स्कूल बंद होने के कारण सारा मलबा स्कूल परिसर में जमा हो गया है। यहां पर पंचायत की ओर से रिटेरिंग वाल भी लगाई थी लेकिन तेज बारिश के पानी ने दीवार को फांदते हुए स्कूल में प्रवेश कर लिया और पूरे स्कूल परिसर दलदल में तबदील हो गया है। सूचना मिलते ही पंचायत के प्रधान बेबी रानी व पूर्व प्रधान भाग सिंह चौधरी ने स्कूल का निरीक्षण किया और शिक्षा विभाग को इस बारे में अवगत कराया गया। उन्होंने बताया कि बारिश से पूरे शीलतपुर गांव  में दर्जनों घरों में पानी व मलबा घुस गया जिससे यहां के लोग दूसरे लोगों के घरों में पलायन कर गए है। इस गांव के जाने वाले दासोमाजरा मार्ग कई स्थानों पर मलबा आने से खराब हो गया है। पंचायत प्रधान बेबी रानी ने जिला प्रशासन से बाढ पीढि़तों को उचित मुआवजा देने की मांग की है। उधर, शिक्षा विभाग के उपनिदेशक जगदीश नेगी ने बताया संबंधित बीईपीओ के इस बारे में अवगत कराया गया है। मलबा हटाने का कार्य कराया जाएगा।