थप्पड़ लगने के बाद Live हुई कंगना रनौत का आया बयान, देखें वीडियो

थप्पड़ लगने के बाद Live हुई कंगना रनौत का आया बयान, देखें वीडियो

चंडीगढ़: थप्पड़ मारे जाने के मामले में कंगना रनौत ने सोशल मीडिया पर वीडियो जारी कर बताया कि वह एयरपोर्ट पर किसी काम से जा रही थी। इस दौरान जब वह सिक्योरिटी चैकिंग के दौरान जैसे ही निकली तो एक महिला कर्मी ने उनके फेस पर हिट कर दिया। जिसके बाद कंगना ने कहा कि जब मैंने महिला सुरक्षा कर्मी से फेस पर हिट करने का कारण पूछा तो उक्त महिला कर्मी ने कहा कि किसानों के खिलाफ बोलने को लेकर उसने यह कदम उठाया है। इसके बाद कंगना ने कहा कि पंजाब में जो उग्रवाद बढ़ रहा है उस पर नियंत्रण करना जरूरी है। कंगना ने कहा कि इस घटना को लेकर उसे काफी फोन आ रहे है। कंगना ने अपने प्रशंसकों के वीडियो के जरिए कहा कि वह सही सलामत हैं। 

इधर,  हिमाचल प्रदेश के मंडी लोकसभा सीट से बीजेपी के टिकट पर सांसद चुनी गईं कंगना रनौत के साथ चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर बदसलूकी की घटना सामने आई है। बताया जा रहा है कि सीआईएसएफ के जवान ने उनको थप्पड़ मारा है। कुछ दिनों पहले कंगना रनौत द्वारा किसान आंदोलन में महिला किसानों को लेकर एक बयान दिया गया था। इसी से आहत होकर सीआईएसएफ के जवान ने थप्पड़ मारा है। सीआईएसएफ जवान को फिलहाल एक कमरे में बैठाया गया है।