खत्म हुआ इंतज़ार! इस तारीक को Release होगी Mirzapur 3

खत्म हुआ इंतज़ार! इस तारीक को Release होगी Mirzapur 3

नई दिल्लीः मशहूर वेब सीरीज 'मिर्जापुर' का लोग पिछले 2 साल से बेसबरी से इंतज़ार कर रहे हैं। सीजन 2 में धमाका मचाने वाले कालीन भैया को एक बार फिर पर्दे पर देखने के लिए दर्शक बेसब्र हैं।  'मिर्जापुर सीजन 3' की रिलीज डेट सामने आ गई है। 

पंकज त्रिपाठी और अली फजल स्टारर शो 'मिर्जापुर' अपने धमाकेदार एक्शन, रंगबाजी और उलझी-सुलझी कहानी के लिए दर्शकों के बीच काफी फेमस है। इस वेब सीरीज़ का सीजन 3 प्राइम वीडियो पर 5 जुलाई को रिलीज होने वाला है। इस शो में कालीन भैया के साथ गुड्डू भैया, गोलू गुप्ता, बीना त्रिपाठी और सत्यानंद त्रिपाठी एक बार फिर वापसी कर रहे हैं। इन सभी के अलावा शो में कई नए किरदार भी देखने को मिलेंगे।

'मिर्जापुर सीजन 2' लोगों को काफी पसंद आई थी जिसके बाद इसका अगला पार्ट सीजन 3 को बनाया गया। गुड्डू भैया और गोलू गुप्ता अपना बदला लेने सीजन 2 में आए थे, सीज़न 2 के अंत में मुन्ना भैया (दिव्येंदु शर्मा) की मौत होती दिखाई गई थी, वहीं कालीन भैया (पंकज त्रिपाठी) बुरी तरह जख्मी थे।  'मिर्जापुर' पर कालीन भैया का राज खत्म हो जाएगा या फिर वो फिर अपनी गद्दी पर वापस आएंगे। इस सवाल का जवाब हम सभी को 5 जुलाई को मिलेगा