Punjab: अकाली दल में बगावत, भाई मनजीत ने सुखबीर बादल पर किए तीखे हमले, देखें वीडियो

Punjab: अकाली दल में बगावत, भाई मनजीत ने सुखबीर बादल पर किए तीखे हमले, देखें वीडियो

अमृतसरः कुछ समय पहले शिरोमणि अकाली दल बादल से इस्तीफा देने वाले एसजीपीसी सदस्य भाई मनजीत सिंह ने अमृतसर में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की। उन्होंने शिरोमणि अकाली दल बादल पर बड़े हमले किए गए। उन्होंने कहा कि अकाली दल अब एक खोखली पार्टी है और 2017 के बाद जब अकाली दल हारने लगा तो शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल को नैतिक आधार पर इस्तीफा दे देना चाहिए था, लेकिन सुखबीर बादल ने इस्तीफा नहीं दिया।

उन्होंने आरोप लगाया कि सुखबीर सिंह बादल अपने वर्करों और नेताओं के अलावा अपने पीए की भी नहीं सुनते, जिस कारण अकाली दल का पतन हो रहा है। उन्होंने बताया कि 1 जुलाई को पंथक टकसाली नेता सचखंड श्री दरबार साहिब श्री अकाल तख्त साहिब पर नतमस्तक होंगे और अकाली दल को पुनर्जीवित करने के लिए अमृतसर में अकाली दल का मुख्य कार्यालय भी खोला जाएगा। शिरोमणि अकाली 100 साल से अधिक पुरानी पार्टी है और यह इन सिद्धांतों पर आधारित पार्टी है और जल्द ही पंथक नेताओं को साथ लेकर अकाली दल को दोबारा खड़ा किया जाएगा।