School Bus और ट्राले में हुई टक्कर, 25 छात्र घायल

School Bus और ट्राले में हुई टक्कर,  25 छात्र घायल

जोगिंद्रनगर : मंडी नैशनल हाईवे पर अप्रोच रोड के पास एक ट्राले व स्कूल बस के बीच टक्कर हो गई। इस हादसे में स्कूल बस के चालक सहित करीब 25 विद्यार्थियों को चोटें आई है। मामूली रूप से घायल अधिकतर बच्चों को प्राथमिक उपचार के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है जबकि 2 बच्चों और 2 शिक्षकों का उपचार किया जा रहा है। हालांकि इन चारों की हालत भी खतरे से बाहर बताई गई है। एसएमओ ने बताया कि सभी घायल खतरे से बाहर है। जानकारी के अनुसार मंगलवार सुबह निजी स्कूल की बस विद्यार्थियों व शिक्षकों को लेकर जा रही थी। इसी दौरान जोगिंद्रनगर शहर से एक किलोमीटर दूर अप्रोच रोड के पास मंडी की ओर से आ रहे ट्राले से बस की टक्कर हो गई।

टक्कर के बाद ट्राला भी सड़क से नीचे उतर गया। जैसे ही यह हादसा पेश आया तो मौके पर पर बच्चों की चीखोपुकार मच गई। सभी बच्चों को 108 एम्बुलैंस के माध्यय से जोगिंद्रनगर अस्पताल लाया गया, जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद मामूली रूप से घायल अधिकतर बच्चों को छुट्टी दे दी गई जबकि 2 बच्चों अंशिका निवासी शानन तथा सूर्यांश निवासी हारगुनैन सहित 2 शिक्षकों हेमराज (39) गांव द्रम्मण तथा म्यूजिक शिक्षक धर्मचंद (28) का उपचार किया जा रहा है। वहीं पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।