पंजाबः 3 दुकानों को चोरों ने बनाया निशाना, SHO के खिलाफ दुकानदारों ने किया प्रदर्शन

पंजाबः 3 दुकानों को चोरों ने बनाया निशाना, SHO के खिलाफ दुकानदारों ने किया प्रदर्शन

बरनाला : धनौला कस्बे से बड़ी खबर सामने आई है, जहां चोरों द्वारा तीन दुकानों में वारदात को अंजाम दिया गया। चोरों ने दुकानों में तोड़फोड़ करके दुकान से सोना, चांदी और नकदी लेकर फरार हो गए। मामले की जानकारी देते हुए ज्वेलर्स मालिक कीर्तन सिंह ने बताया कि चोर दुकान में घुसकर 15 ग्राम सोना, डेढ़ किलो चांदी ले गए। वहीं बेकरी दुकान के मालिक शंकर कुमार ने बताया कि चोर उनकी दुकान से 20 हजार रुपए नकदी ले गए। इसी तरह संगरूर रोड के दुकान मालिक परमवीर सिंह ने बताया कि चोरों ने उनकी दुकान से कैमरे, डीवीआर आदि भी खंगाल डाले।

इन तीनों को लेकर दुकानदारों का समूह व्यापार संगठन पहले बाजार में पुलिस प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन किया गया, इसके बाद न्याय की मांग को लेकर संगरूर रोड पर धरना दिया गया। धरना स्थल पर पहुंचे थाना धनौला के एसएचओ इंस्पेक्टर कृपाल सिंह मोही ने प्रदर्शनकारियों पर माहौल खराब करने का आरोप लगाया जिस पर प्रदर्शनकारियों ने एसएचओ विरुद्ध नारेबाजी की। आखिरकार एसएचओ को वापस जाना पड़ा तथा शहर की स्थिति नाजुक होती देख खुद डीएसपी सतवीर सिंह प्रदर्शनकारियों के बीच पहुंचे जहां उन्होंने प्रदर्शनकारियों को शांत किया तथा हर तरह की कार्रवाई करने का भरोसा दिया। इस मौके पर दुकानदारों ने थानेदार के खिलाफ अपना विरोध जताया।

उन्होंने कहा कि एक तरफ हमारी दुकानें लूट ली गईं, दूसरी तरफ जब हमने न्याय के लिए धरना दिया तो थानेदार हमें माहौल खराब करने की बात की। अगर कोई सैनिक देश की रक्षा करते हुए मारा जाता है, तो सरकार परिवार को पर्याप्त मुआवजा देती है। हम सरकार को करोड़ों का टैक्स दे रहे हैं, लेकिन कोई भी हमारा हाथ पकड़ने को तैयार नहीं है, हमारे पास कोई सुरक्षा नहीं है अगर हम न्याय के लिए प्रदर्शन करते हैं तो एसएचओ ने हमें माहौल खराब करने की बात कह रहे हैं। इस पूरे मामले को गंभीरता से सुनने के बाद डीएसपी सतवीर सिंह ने इंस्पेक्टर कृपाल सिंह मोही के खिलाफ विभागीय कार्रवाई करने, चोरी करने वाले चोर को पकड़ने के लिए एक टीम गठित करने, शहर में पीसीआर टीम तैनात करने, गश्त बढ़ाने पर सहमति जताई।