पंजाबः जेल में बंद अमृतपाल सिंह पर जमकर बरसे सुखबीर बादल 

पंजाबः जेल में बंद अमृतपाल सिंह पर जमकर बरसे सुखबीर बादल 

तरनतारनः खडूर साहिब लोकसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ रहे वारिस पंजाब संगठन के मुखी अमृतपाल सिंह को लेकर शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर बादल ने आखिरकार चुप्पी तोड़ दी है। अकाली नेता अब तक अमृतपाल सिंह के बारे में खुलकर बोलने से कतरा रहे थे, लेकिन अपने उम्मीदवार विरसा सिंह वल्टोहा के पक्ष में प्रचार करते हुए सुखबीर बादल ने तीखा हमला बोला है। दरअसल, बीते दिन चुनावी रैली के दौरान सुखबीर बादल ने पंजाबियों से उस साजिश को समझने की अपील की जिसके तहत भाई अमृतपाल सिंह को खडूर साहिब सीट से आजाद उम्मीदवार के तौर पर मैदान में उतारा गया। उन्होंने लोगों से अपील की कि वे मूल्यांकन करें कि अमृतपाल कौन है।

उन्होंने कहा कि अमृतपाल ने पहले यह रुख अपनाया था कि वह राजनीति में नहीं आना चाहते और केवल 'अमृत प्रचार' करना चाहते हैं और नशे के खिलाफ लड़ना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि अकाली नेताओं ने खुद गिरफ्तारियां दीं और कभी अपना सरूप नहीं बदला और ना ही वह छिपकर बैठे, जबकि अमृतपाल सिंह पकड़े जाने के डर से छिपता रहा। उन्होंने दावा किया कि अमृतपाल केवल खुद को छुड़ाने के लिए चुनाव लड़ रहा हैं, बंदी सिंहों की रिहाई के लिए नहीं। उन्होंने दावा किया कि बंदी सिंहों के सभी परिवार अकाली दल के साथ हैं।