पंजाब : लोगों ने आप पार्टी का किया विरोध, देखें वीडियो

पंजाब : लोगों ने आप पार्टी का किया विरोध, देखें वीडियो

बठिंडा : लोकसभा चुनावों के मद्देनजर हर राजनीतिक पार्टियां रैलियां कर रही है। कई जगह पर राजनीतिक पार्टियों को विरोध का सामना भी करना पड़ रहा है। लोग अलग-अलग तरीके से विरोध कर रहे है। ऐसा ही मामला बठिंडा से सामने आया है। जहां मोड मंडी शहर में भगवंत सिंह मान की एक रैली रखी गई थी। जब मोड़ मंडी के विधायक सुखबीर सिंह मैसेरखाना लोगों से इस रैली में शामिल होने के लिए अपील करने के लिए आए, तो मोड मंडी के लोगों ने उनका जमकर विरोध किया।

जिसके परिणामस्वरूप विधायक को खाली हाथ वापिस जाना पड़ा। इस दौरान लोगों ने विधायक पर आरोप लगाते हुए कहा कि कई बार शिकायतें करने के बावजूद पानी की समस्या का हल नही हुआ। जिसके बाद लोगों ने इस रैली के विरोध में अपनी-अपनी दुकानें बंद कर दी। इस दौरान पुलिस अधिकारी भी मौजूद थे। मंडी के व्यापारी राजिंदर काला ने बताया कि पिछले दिनों से मौड़ मंडी के घरों में वाटर वर्कर्स के पानी की जगह सीवरेज का गंदा पानी आ रहा है। इस बाबत उन्होंने कई बार आप विधायक माइसरखाना को सूचित कर उचित कार्रवाई के लिए कहा था, लेकिन आप विधायक ने उनका मामला हल करने के बजाय कह दिया कि उनके पास समय नहीं है।

व्यापारी काला ने बताया कि जब मंडी के व्यापारियों एवं आम लोगों को पता चला कि सीएम मान उनकी मंडी में रोड शो करने पहुंच रहे हैं तो लोगों ने एकजुट होकर आप सरकार, मुख्यमंत्री मान और आप विधायक माइसरखाना के खिलाफ विरोध जताने के लिए अपनी दुकानें बंद करते हुए पूर्ण तौर पर बाजार बंद कर दिया। व्यापारी काला ने बताया कि आप सरकार ने लोगों से बड़े-बड़े वादे तो किए लेकिन पूरा एक भी नहीं किया। लोगों के रोष प्रदर्शन को देखते हुए मौके पर एसएसपी दीपक पारिक खुद पहुंचे और पूरी मौड़ मंडी में भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया।