पंजाब : लुटेरों ने घी विक्रेता से की मारपीट, लूटी नगदी, देखें वीडियो

पंजाब : लुटेरों ने घी विक्रेता से की मारपीट, लूटी नगदी, देखें वीडियो

बठिंडा : पंजाब में क्राइम की वारदातों के ग्राफ में लगातार बढ़ौतरी देखने को मिल रही है। पंजाब में नशे और चोरी की मामले बढ़ते ही जा रहे है। नशे की पूर्ति के लिए नशेड़ी चोरी की वारदातों को अंजाम देते है। पंजाब में नशा और चोरी की वारदातें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। सरकार और पुलिस नशे और चोरी का वारदातों की रोकथाम को लेकर तरह-तरह के दावे करते हैं, लेकिन सच्चाई काफी डरावनी है।

ऐसा ही मामला दयालपुरा गांव से सामने आया है। जहां बठिंडा के सिविल अस्पताल में भर्ती व्यक्ति ने जानकारी देते हुए बताया कि वह घी बेचने का काम करता है और कोहरे की आड़ में कुछ नशेड़ियों ने आकर उसके साथ मारपीट की और नगदी लूटी। जिसके बाद निजी एंबुलेंस से पीड़ित को सिविल अस्पताल में दाखिल करवाया गया।