Punjab: इस हलके के पोलिंग बूथ पर पड़ी सिर्फ 82 वोटें, लोगों ने किया वोटिंग का बायकॉट

Punjab: इस हलके के पोलिंग बूथ पर पड़ी सिर्फ 82 वोटें, लोगों ने किया वोटिंग का बायकॉट

मानसाः लोकसभा चुनावों को लेकर आज 7वें चरण पर वोटिंग हो रही है। वहीं गांव अहमदपुर में लोगों में जनवरी माह में हुए दोहरे हत्याकांड के आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होने के विरोध में वोट का बहिष्कार कर जिला प्रशासन व सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया। मिली जानकारी के मुताबिक अब तक 82 वोट पड़ चुके हैं और बाकी वोटों का ग्रामीणों ने बहिष्कार कर दिया है। इसके बाद अहमदपुर गांव का स्कूल पूरी तरह खाली नजर आ रहा है, कोई भी मतदाता मतदान केंद्र पर वोट डालने नहीं जा रहा है।

बता दें कि 10 जनवरी की रात को मनसा जिले के अहमदपुर गांव में दो बुजुर्ग जंगीर सिंह और रंजीत कौर की बेरहमी से हत्या कर दी गई थी, जिसके बाद ग्रामीणों ने मनसा के एसएसपी से शिकायत की लेकिन अभी तक हत्यारों की गिरफ्तारी नहीं हुई है। बुढलाडा के नगर थाने के बाहर अनिश्चितकालीन धरना भी दिया गया था, लेकिन हत्यारे की गिरफ्तारी नहीं हुई।

जिसके बाद ग्रामीणों ने जिला प्रशासन को 31 मई तक का समय दिया था। इस दौरान कहा गया था कि अगर हत्यारे गिरफ्तार नहीं हुए तो वोट का बहिष्कार किया जायेगा। जिसके चलते आज लोगों ने वोटों का बहिष्कार किया हुआ है। अब तक यहां पर 82 वोटे पड़ी है। उन्होंने कहा कि पंजाब में अमन-कानून व्यवस्था बनी हुई है। उन्होंने कहा कि अगर धरने के बाद भी हत्यारों की गिरफ्तारी नहीं हुई तो आने वाले दिनों में भी जिला प्रशासन के खिलाफ धरना जारी रहेगा।