पंजाबः पूछताछ के दौरान क्या होगी सुखबीर बादल की गिरफ्तारी!, देखें वीडियो 

कैबिनेट मंत्री धालीवाल बोले एसडीएम ने बताया किसने कहने पर चलाई गोली

पंजाबः पूछताछ के दौरान क्या होगी सुखबीर बादल की गिरफ्तारी!, देखें वीडियो 
पंजाबः पूछताछ के दौरान क्या होगी सुखबीर बादल की गिरफ्तारी!

चंडीगढ़ः कोटकपूरा व बहिबल कलां गोलीकांड का मामला एक बार फिर से गरमा गया है। श्री गुरु ग्रंथ साहिब की बेअदबी को लेकर धरना दे रहे लोगों पर कोटकपूरा व बहिबल कलां में चलाई गोली को लेकर पूर्व उपमुख्यमंत्री सुखबीर सिंह बादल पर गिरफ्तारी की तलवार लटक गई है। इस मामले की जांच कर रही विशेष जांच टीम ने सुखबीर बादल को तीस अगस्त को पूछताछ के लिए तलब किया है।

एसआइटी पूछताछ दौरान कर सकती है गिरफ्तार 

चर्चा है कि एसआइटी उन्हें गिरफ्तार भी कर सकती है। इस मुद्दे को लेकर कृषि मंत्री कुलदीप सिंह धालीवाल ने मीडियाकर्मियों से बात भी की और उन्होंने इस गोली कांड के लिए सुखबीर बादल को गृह मंत्री होने के नाते जिम्मेदार ठहराया। उन्होंने कहा कि सुखबीर बादल को सिख संगत को इस बात का जवाब देना होगा कि किसके कहने पर गोली चलाई गई। ढ़ाई साल बाद भी उन्होंने आरोपियों को गिरफ्तार क्यों नहीं किया। जब कुलदीप सिंह धालीवाल से यह पूछा गया कि सुखबीर बादल ने कल प्रेस कान्फ्रेंस करके स्पष्ट किया है कि तब के एसडीएम ने खुद स्वीकार किया है कि उनके कहने पर गोली चलाई गई तो धालीवाल ने कहा कि सुखबीर झूठ बोल रहे हैं, क्योंकि मुख्यमंत्री या गृह मंत्री की अनुमति के बिना कोई भी पुलिस अधिकारी कभी गोली नहीं चला सकता।

बरगाड़ी इंसाफ मोर्चा बरगाड़ी में दिया हुआ धरना

जब उनसे पूछा गया कि क्या सुखबीर बादल की 30 अगस्त को गिरफ्तारी हो सकती है तो इसके जवाब में धालीवाल ने कहा कि मैं यह नहीं कह सकता कि सुखबीर बादल 30 को गिरफ्तार होंगे या बाद में, लेकिन सिखों को आम आदमी पार्टी की सरकार इंसाफ जरूर देगी। गौरतलब है कि बरगाड़ी इंसाफ मोर्चा ने गुरु ग्रंथ साहिब की बेअदबी करने वालों और गोली चलाने वालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर बरगाड़ी में धरना दिया हुआ है। विधानसभा के स्पीकर कुलतार सिंह संधवां सहित आम आदमी पार्टी के तमाम नेता उन्हें धरना खत्म करने को लेकर मना चुके हैं। वह बार-बार इस मामले में इंसाफ देने की मांग कर रहे हैं जिस कारण आम आदमी पार्टी और सरकार पर दबाव बढ़ता जा रहा है। आप के नेता बरगाड़ी मोर्चा वालों से सरकार को कुछ समय देने की मांग कर रहे हैं।

बादल-कैप्टन ने हमेशा किया गुमराहः कैबिनेट मंत्री धालीवाल 

आज इस मामले को लेकर कैबिनेट मंत्री कुलदीप सिंह धालीवाल ने इस मुद्दे पर मीडिया कर्मियों से बात की। उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह पर बादल परिवार को बचाने और उनका साथ देने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि सिख संगत पिछले सात सालों से गुरु ग्रंथ साहिब की बेअदबी मामलों में इंसाफ की मांग कर रही है, लेकिन बादल-कैप्टन ने उन्हें हमेशा गुमराह किया। आप सरकार सिख संगत को न्याय दिलाएगी। कैबिनेट मंत्री ने कहा कि पूरा पंजाब जानता है कि बादल और कैप्टन आपस में मिले हुए थे। उनकी आपसी सांठगांठ के कारण बरगाड़ी और बहबल कलां फायरिंग कांड के दोषियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नही हुई। लेकिन,मान सरकार किसी भी दोषी को नही बख्शेगी। जल्द सभी दोषी जेल के अंदर होंगे।