Jalandhar: इस इलाके में सरेआम पिलाई जा रही थी शराब, कई काबू, देखें Video

Jalandhar: इस इलाके में सरेआम पिलाई जा रही थी शराब, कई काबू, देखें Video

जालंधर, ENS: चुनाव में इस्तेमाल होने वाली शराब को खुलेआम समर्थकों को पिलाई जा रही थी। गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने छापेमारी तो जालंधर के वडिंग गांव में लोग सरेआम शराब पी रहे थे। हालांकि मीडिया से पहुंचने से पहले पुलिस ने शराब जब्त कर ली। वहीं शराब पीने वालों को हिरासत में लेकर पुलिस वहां से निकल गई थी।

इस दौरान शराब पिलाने वाले पार्टी कार्यकर्ताओं ने मीडिया को रोकने की कोशिश की, लेकिन चुनाव आयोग की टीम और पुलिस पार्टी ने सामान जब्त कर हिरासत में लिए लोगों का मेडिकल करवाने होने सिविल अस्पताल ले गई थी। सूत्रों का कहना है कि जहां शराब पिलाई जा रही थी वह सभी आम आदमी पार्टी से संबंधित समर्थक थे और वोट की खातिर लुभाने के लिए शराब परोसी जा रही थी। यहां तक की शराब पीने वाले लोगों के लिए टेबल सजाए गए थे और उन्हें शराब गिलासों में पड़ोसी गई थी। जिसकी कुछ तस्वीरें मीडिया ने कमरे में कैद ली।

इस पूरे मामले को लेकर जब पुलिस अधिकारी से बात की गई तो उन्होंने कहा कि कितने लोग हिरासत में लिए गए हैं और क्या सामान जब्त किया गया है इसके बारे में वह नहीं जानते है। पुलिस अधिकारी ने कहा कि उन्हें कंट्रोल रूम पर सूचना मिली थी और वह मौके पर पहुंचे हैं इसके सिवाय वह कुछ नहीं जानते।