पंजाबः काली माता मंदिर की दीवार पर लगे मिले खालिस्तानी पोस्टर

जानकारी मिलने के तुरंत बाद पुलिस ने पोस्टर फाड़ दिया

पंजाबः काली माता मंदिर की दीवार पर लगे मिले खालिस्तानी पोस्टर
पंजाबः काली माता मंदिर की दीवार पर लगे मिले खालिस्तानी पोस्टर

पटियालाः पंजाब में लगातार राज्य की अलग-अलग दीवारों पर खालिस्सान के पोस्टर लगने या खालिस्तान के लिखने के मामले सामने आ रहे है। वहीं अब ताजा मामला श्री काली माता मंदिर से सामने आया है। श्री काली माता मंदिर की दीवार पर कुछ अज्ञात व्यक्तियों ने खालिस्तान का पोस्टर लगा दिया गया है। जिसकी जानकारी शुक्रवार को मिली। जानकारी मिलने के तुरंत बाद पुलिस ने पोस्टर फाड़ दिया और मामले की जांच शुरू कर दी है। बता दें कि 29 अप्रैल को खालिस्तान समर्थकों की तरफ से हमला किए जाने के बाद पुलिस की तरफ से मंदिर के चारों तरफ सुरक्षा प्रबंध बढ़ाए गए थे। इसके बावजूद मंदिर की दीवार पर ऐसे पोस्टर लगाना पुलिस की कारगुजारी पर सवाल खड़े करता है।

सूत्रों के अनुसार सुबह पांच बजे तक मंदिर के सुरक्षा मुलाजिम मौजूद थे, तब तक किसी भी दीवार पर कोई पोस्टर नहीं था। पटियाला पुलिस की तरफ से मंदिर के मुख्य गेट के बाहर बैरीकेड लगाने के साथ-साथ और सुरक्षा के लिए पुलिस मुलाजिम भी तैनात किए हैं। इसके अलावा मंदिर को जाने वाले सभी रास्तों पर भी पुलिस और पैरा मिल्ट्री फोर्स का पहरा रहता है। इतने बड़े स्तर पर सुरक्षा प्रबंध होने के बावजूद खालिस्तान का पोस्टर मंदिर की दीवार पर लगना बड़ी साजिश की तरफ इशारा करता है। इस संबंधी सिख फार जस्टिस के गुरपतवंत सिंह पन्नू की एक वीडीयो भी वायरल की गई है। वहीं पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। 

बता दें कि बीते 30 जून को जालंधर में पंजाब आर्म्ड पुलिस (पीएपी) की दीवारों पर खालिस्तान के नारे लिखे गए थे। नारे लिखने वाले ने आपरेशन ब्लू स्टार की तारीख भी लिखी। साथ ही 26 जनवरी को आजाद पंजाब की बात लिखी थी। पुलिस ने स्प्रे से लिखी लाइनें मिटा दी थी। वहीं विदेश में बैठे आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू ने वीडियो जारी कर पंजाब पुलिस को सीधा चैलेंज दिया। वह कहा था कि लिखने वाले ने बढ़िया काम किया है।