Punjab: 7 दिन पहले ही खरीदा NEW AC फटा, घर में आग लगने से सामान जलकर हुआ राख, देखें तस्वीरें

Punjab: 7 दिन पहले ही खरीदा NEW AC फटा, घर में आग लगने से सामान जलकर हुआ राख, देखें तस्वीरें

डेराबस्सीः मोहाली के कस्बे डेराबस्सी में टेलीफोन एक्सचेंज के पास एक घर में 7 दिन पहले ही खरीदे नए एसी फटने से आग लग गई। इससे घर में रखा पूरा सामान जलकर राख हो गया। गनीमत रही कि इस हादसे में कोई जानी नुकसान होने से बचाव हो गया। वहीं घटना की सूचना दमकल विभाग की टीम को दी गई। सूचना मिलने ही मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।  

मामले की जानकारी देते हुए डेराबस्सी निवासी अकाली नेता कृष्ण धीमान ने बताया कि वह लोकसभा चुनाव के रुझानों पर नजर रखे हुए थे, इसी बीच उन्हें घर से फोन आया कि उनके घर का एसी फट गया है और इससे घर में आग लग गई है। इसके बाद वह घर पहुंचे। उन्होंने बताया कि यह नया एसी उन्होंने सात दिन पहले 30 मई को ही खरीदा था। दोपहर करीब 12 बजे उनके घर का एसी चल रहा था। इस वक्त घर में उनकी पत्नी और बच्चे मौजूद थे।

उनके घर के नीचे रेडीमेड कपड़ों की दुकान है। उनका परिवार एक ग्राहक को कपड़े दिखाने के लिए नीचे गया था। जब वह ग्राहकों को कपड़े दिखा रहे थे तो तभी ऊपर घर में अचानक जोरदार विस्फोट हो गया। जब वे बाहर आए तो उनके घर से धुआं निकल रहा था। उन्हें पता चला कि उनका एसी फट गया है और घर में आग लग गई है।

उनकी सूचना पहुंची फायर ब्रिगेड टीम ने आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक घर में रखे गहने, फर्नीचर, कपड़े और अन्य कीमती सामान जलकर राख हो गया। उन्होंने बताया कि विस्फोट से उनके घर की दीवारों में दरारें आ गई हैं और छत की डाउन सीलिंग भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है। उन्होंने बताया कि गनीमत यह रही कि उस समय घर में कोई मौजूद नहीं था। इस आग से उन्हें लाखों का नुकसान हुआ है।