पंजाबः इस दिन हो सकती है बारिश, ओरेंज अलर्ट जारी

पंजाबः इस दिन हो सकती है बारिश, ओरेंज अलर्ट जारी

मोहालीः पंजाब के साथ-साथ पूरे उत्तर भारत में शीत लहर का असर देखने को मिल रहा है। दिसंबर में बारिश ना होने के चलते जनवरी की शुरुआत भी धुंध के साथ ही हुई है, जो 6 जनवरी तक जारी रहेगी। वहीं आज मौसम विभाग ने 15 जिलों में धुंध का ओरेंज अलर्ट जारी किया है। जबकि बाकी अन्य पूर्वी व पश्चिमी मालवा के इलाकों में येलो अलर्ट जारी है। मौसम विभाग के अनुसार पंजाब के संगरूर, पटियाला, मोहाली, लुधियाना, रूपनगर, शहीद भगत सिंह नगर, मोगा, फिरोजपुर, जालंधर, तरनतारन, कपूरथला, होशियारपुर, अमृतसर, गुरदासपुर और पठानकोट में मध्य रात्रि से धुंध का असर दिखने को मिल रहा है।

वहीं, पूरे पंजाब में आज भी सूरज के निकलने के आसार ना के बराबर ही हैं। जिसके चलते दिन व रात के तापमान में अधिक अंतर देखने को नहीं मिलेगा। मौसम विभाग ने धुंध का अलर्ट 6 जनवरी घोषित किया है, 7 जनवरी के बाद बादल छाने और 9 जनवरी को बारिश के आसार जताएं हैं। वहीं, मौसम विशेषज्ञों ने दिन व रात के तापमान में कम अंतर के पीछे का कारण बारिश ना होना बताया है। दिसंबर महीने में पंजाब में औसतन 10.7MM बारिश होती है, जबकि दिसंबर 2023 में इसमें 70 प्रतिशत कम बारिश दर्ज की गई है।

दिसंबर 2023 में मात्र 3.3MM ही बारिश रिपोर्ट हुई है। पंजाब एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी डायरेक्टर पवनीत कौर के अनुसार पंजाब में दिसंबर महीने में बारिश होती है, लेकिन इस साल ऐसा नहीं हुआ है। ड्राई मौसम के चलते धुंध का असर देखने को मिल रहा है। मौसम ड्राई होने के कारण रात का तापमान सामान्य से कम रहा है, वहीं दिन के तापमान में लगातार गिरावट देखने को मिल रही और दिन ठंडे हो रहे हैं।