Jalandhar: टिकट मिलते ही Sheetal Angural पर हो सकता है पर्चा दर्ज, Sushil Rinku  का आरोप, देखें वीडियो

Jalandhar: टिकट मिलते ही Sheetal Angural पर हो सकता है पर्चा दर्ज, Sushil Rinku  का आरोप, देखें वीडियो

जालंधर, ENS: वेस्ट हलके से विधानसभा सीट पर उपचुनाव 10 जुलाई को होने जा रहे है। वहीं इस चुनाव को लेकर सियासत गरमा गई है। एक ओर चुनाव से पहले जहां सीएम भगवंत मान ने जालंधर कैंट हलके के दीप नगर में घर किराये पर ले लिया है, वहीं सुशील रिंकू ने चुनाव से पहले शीतल अंगुराल के मामले में आप पार्टी पर गंभीर आरोप लगाए है। दरअसल, वीडियो जारी के सुशील रिंकू ने कहा कि शीतल अंगुराल को टिकट मिलते ही उस पर बदले की राजनीति के तहत पर्चा दर्ज कर दिया जाएगा। रिंकू ने कहा कि जैसे कि दूसरी पार्टियों के सूत्र होते है वैसे ही उनके पुलिस सूत्रों से उन्हें शीतल अंगुराल को टिकट मिलते ही पर्चा दर्ज किए जाने के बारे में पता चला है।

इसी के साथ सुशील रिंकू ने वेस्ट हलके से भाजपा की ओर से शीतल अंगुराल को टिकट दिए जाने के भी संकेत दे दिए है। दरअसल, बीते दिन देर रात सुशील रिंकू ने लाइव होकर कहा कि हमारी पार्टी द्वारा शीतल को उम्मीदवार घोषित करने के बाद उन्हें किसी भी केस में नामजद किया जा सकता है। रिंकू ने कहा कि मेरे सूत्रों ने बताया है कि अगर शीतल अंगुराल बीजेपी के उम्मीदवार होते हैं तो उनके खिलाफ केस दर्ज कर लिया जाएगा। शीतल के आप छोड़ने के बाद से टारगेट किया जा रहा है। जब शीतल अंगुराल आम आदमी पार्टी का हिस्सा था, तब तो किसी भी नेता या पुलिस ने कभी उंगली नहीं उठाई। मगर जब से शीतल ने बीजेपी जॉइन की है, तब से शीतल पर केस दर्ज करने की चर्चाएं भी तेज हो गई।

रिंकू ने कहा- शीतल की टिकट अनाउंस होते ही उसे किसी न किसी केस में पुलिस नामजद करने की तैयारी में है। जालंधर में लोकसभा उप चुनाव के दौरान आम आदमी पार्टी से सांसद बने सुशील कुमार रिंकू (अब बीजेपी में) ने आप की नीतियों पर सवाल खड़े किए। इस लोकसभा चुनाव में रिंकू को हार का सामान करना पड़ा था। रिंकू ने कहा- आज मैं सिर्फ इसलिए लाइव आया हूं, क्योंकि लोगों को पता होना चाहिए कि पंजाब में आम आदमी पार्टी कैसे विपक्ष को टारगेट कर रही है। रिंकू ने आप सिर्फ बदलाखोरी की राजनीति कर रही है। रिंकू ने कहा- मेरा डीजीपी गौरव यादव से अनुरोध है कि वह कोई भी अवैध कार्रवाई किसी पार्टी के दबाव में आकर न करें।