Punjab: Reliance Pump के पास 3 गाड़ियों की हुई टक्कर में चालक की मौत, देखें वीडियो 

Punjab: Reliance Pump के पास 3 गाड़ियों की हुई टक्कर में चालक की मौत, देखें वीडियो 

ट्रक के बीच फंसे चालक के शव को कड़ी मशक्कत के बाद निकाला बाहर

होशियारपुरः दसूहा में दिल्ली-जम्मू नेशनल हाइवे पर हुए 3 वाहनों में भीषण टक्कर होने का मामला सामने आया है। गाड़ियों में टक्कर इतनी भयानक थी कि इस हादसे में एक वाहन के चालक की मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक की पहचना शिवम निवासी आजमगढ़, उत्तर प्रदेश के रूप में हुई है। मिली जानकारी के अनुसार, दसूहा में रिलायंस पंप नजदीक गलत साइड से आ रहे ट्रक के कारण सामने से आ रहे ट्रक से टकरा गया। इस वजह से एक के पीछे एक ओर पिकअप गाड़ी भी इनके साथ जा टकराई।

बताया जा रहा हैकि रांग साइड से आ रहे ट्रक ड्राइवर कुलवंत सिंह को पुलिस ने हिरासत में लेकर केस दर्ज कर लिया है। पुलिस ने बताया कि ट्रक चालक फतेहगढ़ से जम्मू जा रहा था। जानकारी देते हुए दसूहा के एसएचओ हरप्रेम सिंह ने बताया कि सुबह नेशनल हाइवे पर गलत साइड से आए ट्रक के कारण यह हादसा हुआ है। वहीं गलत साइड से आने वाले ट्रक ड्राइवर पर सख्त से सख्त कानूनी कार्रवाई की जा रही है। पुलिस ने ट्रक के बीचों बीच फंसे चालक के शव को बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल दसूहा पहुंचा दिया है। वहीं पुलिस ने मृतक ट्रक चालक के परिजनों को सूचना भेज दी है।