पंजाबः बाइक सवार हमलावारों ने सीमेंट स्टोर पर चलाई गोली

पंजाबः बाइक सवार हमलावारों ने सीमेंट स्टोर पर चलाई गोली

कुछ दिन पहले मिली थी 10 लाख की फिरौती की धमकी

तरनतारनः लोकसभा चुनावों के दौरान सरेआम गोलियां चलने के मामले सामने आ रहे है। आज कुछ देर पहले ग्राउंड में मैच देखने गए व्यक्ति पर हमलावारों द्वारा गोली चलाने का मामला सामने आया था। वहीं अब विधान सभा हल्का खेमकर के अधीन आते घरियाला में कृष्ण सीमेंट स्टोर के मालिक पर अज्ञात बाइक सवारों ने गोली चला दी। घटना को अंजाम देने के बाद हमलावार मौके से फरार हो गए। घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। इस संबंध में जानकारी देते हुए कृष्णा सीमेंट स्टोर पर काम करते कर्मी ने बताया कि लगातार एक माह से सीमेंट स्टोर के मालिक संदीप कुमार जुलकां को प्रभ नामक व्यक्ति द्वारा फोन पर धमकी दी जा रही थी कि उसे 10 रुपये की फिरौती दी जाए।

हमलावार ने कहाकि फिरौती ना देने पर उसे जान से मारा दिया जाएंगा। इस संबंध में दुकान के मालिक ने कहा कि उन्होंने फोन कॉल पर ध्यान नहीं दिया और आज कृष्ण कुमार जुल्का किसी काम से बाहर गए हुए थे। इस दौरान 2 अज्ञात व्यक्तियों ने मुंह बांधे हुए थे और बाइक पर सवार होकर आए और उन्होंने दुकान पर गोलियां चलानी शुरू कर दी। जिसमें से एक गोली दुकान के सामने लगे कैबिन के शीशे पर लगी और एक गोली हमलावारों द्वारा थोड़ी दूर जाकर मारी गई। फिलहाल मौके पर पहुंचे थाना सिटी के डीएसपी कवलप्रीत सिंह ने कहा कि इस मामले को लेकर उनके द्वारा एफआईआर दर्ज की जा रही है और जल्द ही इन लोगों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।