Punjab: NRI के घर पर हमलावारों ने चलाई गोलियां, मामला दर्ज

Punjab: NRI के घर पर हमलावारों ने चलाई गोलियां, मामला दर्ज

लुधियानाः जगरांव के कच्चा मलक रोड पर स्थित एनआरआई की कोठी पर फायरिंग करने का मामला सामने आया है। जहां देर रात व्यक्ति द्वारा गोलियां चलाई गई। पुलिस ने घटना स्थल से खोल बरामद करके आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। वहीं इस घटना के बाद परिवार समेत आस पास के रहने वाले लोगों में डर का माहौल बन गया।  घर के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में पूरी घटना कैद हो गई है। पुलिस घटना स्थल पर जांच करने पंहुची और गोलियों के दो खोल बरामद कर एक अज्ञात समेत दो आरोपियों के खिलाफ थाना सिटी में मामला दर्ज कर लिया। एक आरोपी की पहचान तरुण कुमार निवासी रामपुरा दोराहा के रूप में हुई है। 

एएसआई नरिंदर शर्मा ने बताया कि पीड़ित महिला ने पुलिस को दर्ज कार्रवाई शिकायत में बताया। कि उसकी छोटी बहन लुधियाना में रहती है। आरोपी ने पिछले साल 2023 में उसकी बहन की अश्लील फोटो सोशल मीडिया पर वायरल कर दी थी। जिसको लेकर उसकी बहन ने लुधियाना पुलिस को शिकायत दर्ज कार्रवाई थी। उसी दिन से आरोपी उनको फोन पर धमकियां दे रहा था। पीड़ित महिला ने बताया कि उसके पिता की मौत होने के कारण वह हर साल कनाडा से धान व गेहूं के सीजन में कारोबार को देखने के लिए अपने पति के साथ जगरांव आती है। वह पिता के घर पर रुकी थी। आरोपी को पता चल गया कि वह जगरांव में रुकी हुई है।

आरोपी रात के अंधेरे में बाइक पर सवार होकर उन की गली में आया और घर का दरवाजा खटखटाने लगा। जब दरवाजा नहीं तो खोला तो फिर घंटी बजाई। फिर भी जब दरवाजा नहीं खुला तो आरोपी ने बाइक में छुपा कर रखी रिवाल्वर निकाल कर 2 से 3 फायर घर की तरफ किए और फिर बाइक लेकर मौके से फरार हो गया। पीड़िता ने बताया कि वह घर पर अकेली थी। रात ज्यादा होने के कारण उसने इस घटना के बारे में पुलिस को सुबह सूचित किया। पुलिस ने मौके पर जाकर गोलियों के खोल बरामद कर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया। जांच अधिकारी ने बताया कि एक आरोपी की पहचान हो गई है। पुलिस जल्द ही आरोपी को पकड़ कर दूसरे आरोपी को भी पकड़ लेगी।