पंजाबः मंत्री का ऐलान, किसानों की राहत के लिए जल्द जारी की जाएगी खेती-बाड़ी पॉलिसी, देखें वीडियो

पंजाबः मंत्री का ऐलान, किसानों की राहत के लिए जल्द जारी की जाएगी खेती-बाड़ी पॉलिसी, देखें वीडियो

लुधियानाः पंजाब सरकार जल्द ही किसानों को बड़ी राहत देने जा रही है। आज पंजाब के खेतीबाड़ी मंत्री गुरमीत सिंह खेतीबाड़ी यूनिवर्सिटी में पहुंचे। जहां उन्होंने किसानों को पराली को ना जलाने के लिए प्रेरित किया। खेतीबाड़ी मंत्री ने इस दौरान केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि पंजाब की सरकार इस क्षेत्र में लगातार यतन कर रही है, लेकिन केंद्र सरकार ने मदद करने से मना कर दिया है। इस दौरान उन्होंने डाक्टर स्वामीनाथन के निधन पर दुख जताते हुए कहा कि हमें खेद है, डॉक्टर साहिब ने जो खेती की उन्नति के लिए काफी काम किए है।

उन्होंने कहा कि बासमती की एक्सपोर्ट पर जो रोक लगी हुई थी वह अब खत्म हो गई है। खेतीबाड़ी मंत्री ने कहा कि हमें काफी खुशी हो रही है कि पंजाब में किसानों ने बासमती का रकबा काफी बढ़ाया गया है। कैबिनेट मंत्री ने कहा पशुपालन के सहायक धंधे को लेकर भी हम लगातार किसानों को जागरुक कर रहे हैं। इसके साथ ही दालों को लेकर भी किसानों को प्रेरित किया गया। हालांकि इस अवसर पर उन्होंने किसी भी तरह का कोई राजनीतिक बयान देने से उन्होंने मना कर दिया। उन्होंने यही कहा कि विरोधी पार्टियों का काम ही विरोध करना है।