Punjab: 2 माह पहले खरीदी खड़ी कार को लगी आग

Punjab: 2 माह पहले खरीदी खड़ी कार को लगी आग

फाजिल्काः पंजाब के फाजिल्का के एमसी कालोनी में गली में खड़ी कार को आग लगने की घटना सामने आई है। हालांकि धुआं उठता देख इलाके के लोगों ने फायर ब्रिगेड को सूचित किया। मौके पर पहुंचे फायर ब्रिगेड विभाग के कर्मचारियों ने आग पर काबू पाया है। हालांकि आग लगने कारणों का अभी तक पता नहीं लग पाया है। लेकिन नई कार पूरी तरह से जलकर राख हो गई। कार के मालिक गौरव झींझा ने बताया कि जिस कार में आग लगी है, वह उनके पड़ोसी पंकज गोयल की है। कार गली में खड़ी थी कि अचानक आग लग गई और धुआं उठने लगा।

जैसे ही उनकी नजर इस तरफ पड़ी तो पहले इलाके के लोगों ने अपने स्तर पर पानी डाल आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन जब आग पर काबू न पाया जा सका तो फायर ब्रिगेड को सूचना दी। जिसके बाद मौके पर पहुंचे दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पा लिया गया और बड़ा हादसा होने से टल गया। उन्होंने बताया कि इस दौरान कोई जानी नुकसान तो नहीं हुआ लेकिन गाड़ी का काफी नुकसान हो गया है जो पूरी तरह से जलकर खाक हो गया है। हालांकि आग कैसे लगी इसका कोई पता नहीं है। अनुमान लगाया जा रहा है कि तेज धूप और गर्मी में खड़ी कार आग की चपेट में आ गई।