पंजाबः वाटर वर्क्स डिग्गी में डूबने से 8 वर्षीय बच्चे की मौ+त

पंजाबः वाटर वर्क्स डिग्गी में डूबने से 8 वर्षीय बच्चे की मौ+त

अबोहरः गांव दुतारा वाली में वाटर वर्क्स की डिग्गी में डूबने से 8 साल के बच्चे की मौत हो गई। बताया जा रहा है वाटर वर्क्स से करीब 4 घंटे बाद बच्चे के शव को बाहर निकाला गया। जानकारी के अनुसार दुतारा वाली में अंश नामक 8 वर्षीय बच्चा अपने दो साथियों के साथ वाटर वर्क्स की डिग्गी के निकट खेल रहा था कि अचानक वह डिग्गी में गिर गया। उसके साथ खेल रहे दोनों बच्चों ने इसकी जानकारी घर वालों को दी।

काफी मशक्कत के बाद करीब 4 घंटे बाद बुधवार देर शाम को बच्चे को डिग्गी से बाहर निकाला जा सका। जिसके बाद बच्चे को अबोहर के सरकारी अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। गांव वासियों ने बताया कि डिग्गी के आसपास न ही कोई चौकीदार तैनात है और न ही डिग्गी के चारों तरफ कोई जाली लगी हुई है।