पंजाबः सुबह- सुबह गोदाम में भीषण आग लगने से लाखों का सामान जलकर हुआ राख

पंजाबः सुबह- सुबह गोदाम में भीषण आग लगने से लाखों का सामान जलकर हुआ राख

आग पर काबू पाने में लगी दमकल विभाग की 10 गाड़ियां

अबोहरः फाजिल्का रोड पर स्थित एक बारदाने के गोदाम में आज तड़के भयंकर आग लग गई। सूचना मिलते ही दमकल विभाग की टीमें मौके पर पहुंची और आग बुझाने में जुट गई। लेकिन आग इतनी भयंकर थी कि 10 गाडियां पानी डालने के बाद भी आग सुलगती रही। वहीं इस घटना से गोदाम संचालक को लाखों रुपए का नुकसान हो गया है। जानकारी के अनुसार फाजिल्का रोड पर आर्मी गेट नंबर 1 के सामने बने बारदाने के गोदाम में सुबह करीब 4 बजे अज्ञात कारणों के चलते भयंकर आग लग गई।

आसपास के लोगो ने गोदाम से धुंआ उठता देख कर इसकी सूचना गोदाम मालिक को दी। गोदाम मालिक राज कुमार ने बताया कि आज सुबह करीब साढे़ चार बजे उसे गोदाम में आग लगने की सूचना मिली। जिसके बाद वह मौके पर पहुंचा और फायर ब्रिगेड को सूचित किया। सूचना मिलने पर दमकल कर्मी मौके पर पहुंच गए और आग पर काबू पाने का प्रयास किया। घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद दमकल विभाग ने आग पर काबू पाया। पीड़ित मालिक का कहना है कि इस घटना से उसे लाखों रुपए का नुकसान हो गया है।