Punjab: मक्खू हत्याकांड के आरोपी 72 घंटे में गिरफ्तार, देखें Video

Punjab: मक्खू हत्याकांड के आरोपी 72 घंटे में गिरफ्तार, देखें Video

फिरोजपुर। जीरा गांव खेमी में पुरानी रंजिश को लेकर दिनदहाड़े एक युवक की गोली मारकर हत्या करने के मामले में फिरोजपुर पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली। इस मामले को लेकर एसएसपी फिरोजपुर सौम्या मिश्रा ने दो टीमों का गठन किया था। जिसको डीएसपी बलकार सिंह, डीएसपी गुरदीप जीरा लीड कर रहते। जिनकी टीम ने कार्रवाई करते हुए इस मामले को 72 घंटे के अंदर ट्रेस कर लिया। जिसमें कार्रवाई करते टीम ने 4 आरोपियों गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश कर आगे की कार्रवाई की जा रही है। आरोपियों से एक पिस्टल 30 राउंड, एक बाइक, एक लाइव कारटेज बरामद किया गया है।  

9 जून को युवक की गोली मारकर की गई थी हत्या

जीरा गांव खेमी में पुरानी रंजिश को लेकर दिनदहाड़े एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। मिली जानकारी के अनुसार युवक मोटरसाइकिल से अपने दोस्तों के साथ मक्खू गाँव जा रहा था। इसी दौरान अज्ञात युवकों ने पुरानी रंजिशन रास्ते में मोटरसाइकिल पर सवार होकर आए और युवक पर फायरिंग शुरू कर दी। जिसके बाद गोली लगने से युवक की मौत हो गई थी।