पंजाबः स्कूल में औचक चैकिंग के दौरान टीचर सस्पेंड

पंजाबः स्कूल में औचक चैकिंग के दौरान टीचर सस्पेंड

अबोहरः फाजिल्का से बड़ी खबर सामने आई हैं। जहां स्कूल में डीईओ ने औचक चैकिंग के दौरान टीचर पर कार्रवाई की है। दरअसल, डीईओ ने एक अध्यापक को सस्पेंड कर दिया है। मिली जानकारी के अनुसार जिला शिक्षा अफसर फाजिल्का द्वारा गत दिन 15 फरवरी को दोपहर से पहले सरकारी प्राइमरी स्कूल मूलिया वाली ब्लाक अबोहर-2 जिला फाजिल्का में औचक चैकिंग की गई।

इस दौरान जिला शिक्षा अफसर फाजिल्का ने देखा कि स्कूल में काम कर रहा एक ईटीटी अध्यापक स्कूल में लगातार फोन का इस्तेमाल कर रहा था जिससे बच्चों की पढ़ाई का नुकसान हो रहा था। अध्यापक द्वारा अपनी ड्यूटी के प्रति गैर जिम्मेदारी का सबूत पेश किया गया है। अध्यापक की इस हरकत से बच्चों की पढ़ाई को हो रहे नुकसान को देखते हुए डीईओ ने अध्यापक को तुरन्त प्रभाव से सस्पेंड कर दिया है। सस्पेंड दौरान कर्मचारी का हैड क्वार्टर ब्लाक प्राइमरी शिक्षा अफसर जलालाबाद-1 जिला फाजिल्का निश्चित किया गया है।