Punjab : ई-रिक्शा और एक्टिवा में भीषण टक्कर, मौत, देखें वीडियो

Punjab : ई-रिक्शा और एक्टिवा में भीषण टक्कर, मौत, देखें वीडियो

लुधियाना : बीते दिन मॉल रोड छतरी चौक के पास सड़क हादसे में कपड़ा कारोबारी की मौत हो गई।मृतक की पहचान 33 वर्षीय हिमांशु जिम्मी हैबोवाल निवासी के तौर पर हुई है। जानकारी के अनुसार मृतक मायके से लौटी पत्नी को बस स्टैंड से लेने जा रहा था। सब्जियों से भरा ई-रिक्शा लेकर आ रहे चालक ने एक्टिवा को टक्कर मारी। मृतक हिमांशु जिम्मी का चौड़ा बाजार में कपड़े का काम है। मृतक जिम्मी का एक बेटा है। घटना स्थल पर लगे सीसीटीवी कैमरों से फुटेज भी सामने आई है। 

जांच अधिकारी ASI भजन सिंह ने कहा कि उन्हें सूचना मिली थी छतरी चौक के पास एक्सीडेंट हुआ है। जिसके बाद वह पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और एक्टिवा चालक को प्राइवेट अस्पताल भेजा गया। अस्पताल में इलाज के दौरान डॉक्टरों ने हिमांशु को मृतक घोषित कर दिया। जानकारी के अनुसार एक्टिवा चालक का बैलेंस बिगड़ गया था। जिसके चलते पीछे से आ रहे सब्जियों से भरे ओवरलोड ई रिक्शा ने ब्रेक लगाई, जिसके बाद ई रिखा एक्टिवा चालक के ऊपर पलट गया।

 जानकारी के मुताबिक पता चला है कि हिमांशु जिम्मी घर से बस स्टैंड पर मायके से लौट कर आ रही अपनी पत्नी को लेने के लिए जा रहा था। मृतक हिमांशु के शव को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है। ASI भजन सिंह ने कहा कि आज रविवार को हिमांशु का पोस्टमार्टम होगा जिसके बाद मृतक के शव को परिजनों के हवाले किया जाएगा।