पंजाबः तेज रफ्तार फॉर्च्यूनर की चपेट में आने से रिटायर्ड बैंक अधिकारी की मौत, पंचायत अफसर घायल

पंजाबः तेज रफ्तार फॉर्च्यूनर की चपेट में आने से रिटायर्ड बैंक अधिकारी की मौत, पंचायत अफसर घायल
पंजाबः तेज रफ्तार फॉर्च्यूनर की चपेट में आने से रिटायर्ड बैंक अधिकारी की मौत

लुधियानाः जिले में हाईवे पर सुबह साइकलिंग कर रहे रिटायर्ड बैंक अधिकारी की तेज रफ्तार फॉर्च्यूनर गाड़ी की चपेट में आने से मौत हो गई है। वहीं उनके साथ पंचायत अफसर इस हादसे में बुरी तरह से घायल हो गए है। जिन्हें उपचार के लिए सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। बाइपास नजदीक एक तेज रफ्तार फॉर्च्यूनर गाड़ी ने हाईवे पर साइकलिंग कर रहे एक रिटायर्ड बैंक अधिकारी और उसके साथ जा रहे पंचायत अफसर को बुरी तरह कुचल दिया। इस हादसे में रिटायर्ड बैंक अधिकारी की तो मौके पर ही मौत हो गई जबकि पंचायत अफसर को घायल अवस्था में समराला के सिविल अस्पताल लाया गया।

मिली जानकारी के अनुसार आदर्श नगर में रहने वाले 60 साल के रिटायर्ड बैंक अधिकारी मनजीत सिंह और उसका पड़ोसी पंचायत अफसर हरजीत सिंह रोजमर्रा की तरह हाईवे पर साइकलिंग करते हुए सुबह वापिस घर लौट रहे थे। अचानक बाइपास नजदीक लुधियाना की ओर से आ रहे एक तेज रफ्तार फार्च्यूनर गाड़ी ने अपनी चपेट में ले लिया। हादसा इतना दर्दनाक था कि गाड़ी चालक काफी दूर तक उन्हें घसीटता ले गया।  हादसे में बैंक अधिकारी की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं पंचायत अफसर हरजीत सिंह का सिविल अस्पताल में इलाज चल रहा है। मौके पर पहुंची पुलिस ने गाड़ी कब्जे में लेकर ड्राइवर पर मामला दर्ज करने की कवायद शुरू कर दी है।