ट्रेन पर गिरा ओवरहेड तार, एक की मौ'त, 2 गंभीर घायल

ट्रेन पर गिरा ओवरहेड तार, एक की मौ'त, 2 गंभीर घायल

जमशेदपुर : झारखंड के जमशेदपुर में ट्रेन का ओवरहेड तार टूटकर ट्रेन पर ही गिर गया। जिसमें 1 व्यक्ति की मौत हो गई है। जबकि 2 लोग गंभीर घायल हो गए है। घटना की सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। मामला जिले के चांडिल- मुरी रेलखंड के सुइसा और तिरलडीह का है।

जानकारी के अनुसार नीलांचल एक्सप्रेस में जोरदार आवाज हुई। ट्रेन के ऊपर पेंट्री तार गिर गया। आवाज होने के बाद करीब 2 किलोमीटर दूर जाकर ट्रेन रुक गयी। घटना में ट्रेन में सवार 2 यात्रियों को चोट आई है। एक यात्री का चेहरा फट गया है। जबकि दूसरे यात्री का सिर फट गया है। आनन-फानन में घायलों को अस्पताल में ले जाया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है। 

दुर्घटना की वजह से इस रूट से गुजरने वाली कई ट्रेनों को तत्काल रोक दिया गया। इस दुर्घटना की वजह से कई ट्रेनों का परिचालन बाधित हुआ है। दक्षिण पूर्व रेलवे के चक्रधरपुर मंडल के सीनियर डीसीएम ने बताया कि नीलांचल एक्सप्रेस ट्रेन के बोगी के दरवाजे वाले एरिया में 2 यात्री लटके हुए थे। इसी बीच एक तार आकर उनके ऊपर गिरी। वहीं चलती ट्रेन पर टूटकर गिरा है या किसी की लापरवाही से यह हादसा हुआ है, इसकी जांच की जा रही है।