ATS को बड़ी कामयाबी, 1993 मुंबई सीरियल ब्लास्ट के चार आरोपियों को किया गिरफ्तार...

ATS को बड़ी कामयाबी, 1993 मुंबई सीरियल ब्लास्ट के चार आरोपियों को किया गिरफ्तार...

ATS को बड़ी कामयाबी, 1993 मुंबई सीरियल ब्लास्ट के चार आरोपियों को किया गिरफ्तार...

अहमदाबाद : गुजरात एटीएस ने 1993 में हुए मुंबई सीरियल ब्लास्ट मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। एटीएस के मुताबिक ये चारो 1993 मुंबई धमाकों के वांटेड हैं, जिन्हें अहमदाबाद से पकड़ा गया है। ये चारो फर्जी पासपोर्ट पर अहमदाबाद आए थे। दरअसल मुंबई बम धमाकों के बाद ये सभी आरोपी विदेश भागने में कामयाब रहे थे। गुजरात एटीएस ने बताया कि इन चारो के नाम अबू बकर, यूसुफ भटाका, शोएब बाबा और सैयद कुरैशी हैं। गुजरात एटीएस ने बताया कि खुफिया इनपुट मिलने पर इस कार्रवाई को अंजाम दिया गया है।

गुजरात ATS के डीआईजी दीपन भद्रन ने बताया कि सूचना मिली थी कि कुछ संदेहजनक लोग अहमदाबाद शहर के अंदर है। गुजरात ATS टीम ने इन्हें पकड़ा और पूछताछ की। इनके पास से जो पासपोर्ट मिले, वह गलत नाम और पते पर बनाए गए थे। इसके बाद हमने FIR दर्ज़ कर उन्हें गिरफ़्तार किया। डीआईजी ने बताया कि जांच में पता चला कि ये चारों आरोपी 1993 मुंबई ब्लास्ट मामले के वांछित अपराधी है। इन्होंने दाऊद इब्राहिम के साथ एक मीटिंग में भाग लिया था। दाऊद इब्राहिम के कहने पर ये पाकिस्तान गए थे और इन्हें ISI के द्वारा विस्फोट करने की ट्रेनिंग दी गई थी। डीआईजी दीपन भद्रन ने बताया कि 12 मार्च को जो मुंबई में सीरियल ब्लास्ट हुए थे उसमें ये सभी शामिल थे।

गौरतलब है कि इस मामले में दाऊद इब्राहिम का हाथ पहले भी बताया जा चुका है। वहीं हाल ही में एनआईए ने अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम और करीबी विश्वासपात्र शकील शेख उर्फ छोटा शकील के मुंबई स्थित दो सहयोगियों को गिरफ्तार किया था जिनकी पहचान आरिफ अबुबकर शेख और शब्बीर अबुबकर शेख के रूप में हुई थी। 

12 मार्च, 1993 को शुक्रवार के दिन मुंबई में 12 सिलसिलेवार बम धमाके हुए थे, जिसमें 250 से अधिक लोगों की मौत हो गई थी और 800 से अधिक गंभीर रूप से घायल हो गए थे। अब मामले में चार आरोपियों की गिरफ्तारी को गुजरात एटीएस के लिए बड़ी कामयाबी मानी जा रही है।